लोकसभा में सांसद दानिश अली के खिलाफ इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा के लिए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अब खेद जताया है. गुरुवार को लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने दानिश अली और रमेश बिधूड़ी को बारी-बारी उनका बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. समिति से बातचीत में रमेश बिधूड़ी ने कहा कि उनको अपने बयान पर पछतावा है.
रमेश बिधूड़ी ने समिति के सामने ये भी कहा कि बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने 21 सितंबर को ही सदन में इसपर खेद जता दिया था.
दानिश अली और रमेश बिधूड़ी की हुई थी बहस
बता दें कि मॉनसून सत्र के दौरान चंद्रयान की सफलता पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान BSP सांसद दानिश अली और BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. इसके बाद रमेश बिधूड़ी ने दानिश के खिलाफ सदन में ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. रमेश बिधूड़ी का आरोप था कि दानिश ने पीएम मोदी के खिलाफ बोला था, जिसपर वह आपा खो बैठे.
इस हंगामे के बाद राजनाथ सिंह ने सदन में कहा था, 'अगर हमारे सांसद के बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो हम उसपर खेद जताते हैं.'
स्पीकर को क्लोजर रिपोर्ट सौंप सकती है कमेटी
अब जब बिधूड़ी ने इस मामले पर अपनी गलती मानी है तो कमेटी इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट बनाकर लोकसभा स्पीकर को सौंप सकती है.
इस मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.
बता दें कि ये एक्शन विपक्ष के दवाब के बाद लिया गया था. कई विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठाई थी.
अब बिधूड़ी के बाद दानिश अली भी कमेटी के सामने पेश हुए. उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के आरोप को नकारा है.