scorecardresearch
 

इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया का पहला पोस्ट, इंस्टाग्राम पर लिखा- नया अध्याय शुरू

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' (TRS) की वापसी का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दर्शकों को अब 'नया रणवीर' देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
रणवीर इलाहाबादिया (फाइल फोटो)
रणवीर इलाहाबादिया (फाइल फोटो)

YouTuber रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है. उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के YouTube शो इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड के दौरान अपनी अश्लील टिप्पणियों के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना करने के बाद एक महीने से अधिक समय में अपनी पहली पोस्ट शेयर की है. 

Advertisement

रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी टीम, परिवार और पालतू डॉग के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में वह अपने लैपटॉप के साथ सोफे पर अकेले बैठे हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी दादी के साथ एक सेल्फी थी. पोस्ट के कैप्शन में रणवीर ने लिखा कि 'मेरे अपनों का धन्यवाद. ब्रह्मांड का धन्यवाद. एक नया, धन्य अध्याय शुरू- पुनर्जन्म...'

रणवीर बोले- एक मौका और दीजिए

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' (TRS) की वापसी का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दर्शकों को अब 'नया रणवीर' देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरे सभी शुभचिंतकों का बहुत-बहुत धन्यवाद. पिछले कुछ महीने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. आपके पॉजिटिव मैसेजेस ने मुझे इस दौर से उबरने में मदद की. मैंने बहुत सी चीजों का सामना किया. जैसे- ऑनलाइन नफरत, धमकियां, मीडिया में छपे कई लेख, लेकिन आपकी सकारात्मकता ने ही मेरी मदद की.

Advertisement

'अधिक जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाऊंगा'

रणवीर ने आगे कहा कि क्रिकेटर्स, एक्टर्स और ब्यूरोक्रेट्स- सभी मेहमानों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. इस ब्रेक के दौरान मैंने जीवन में स्थिरता का महत्व समझा. मैंने यह भी महसूस किया कि देश के लोग मुझे अपने बेटे और भाई की तरह देखते हैं, और मैं सभी से माफी मांगता हूं. उन्होंने वादा किया कि आगे आने वाले समय में वे अपने कॉन्टेंट के प्रति अधिक जिम्मेदार रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी ऑडियंस, टीम और परिवार की जिम्मेदारियों को समझा है, और आगे से अधिक जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाऊंगा. 

'अगर संभव हो तो मुझे दूसरा मौका दें'

अपनी गलती स्वीकार करते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने दर्शकों से एक और मौका देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर संभव हो, तो मुझे अपने दिलों में फिर से जगह दें. मैं अपने काम से प्यार करता हूं, मुझे कॉन्टेंट क्रिएशन और पॉडकास्टिंग पसंद है. मुझे अपने देश के इतिहास और संस्कृति की खोज करना पसंद है.

'मेरी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा'

उन्होंने बताया कि इस दौर में उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा, लेकिन उन्होंने मेडिटेशन और साधना का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि मैं इसे सजा के रूप में नहीं बल्कि एक बदलाव और सीख के रूप में देखता हूं. भगवान ने मुझे अब तक बहुत कुछ दिया है, और मैं इसे भी एक उपहार के रूप में लूंगा. यह मेरे जीवन में मेरी ग्रोथ के लिए आया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement