scorecardresearch
 

रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर विवाद के बीच ऑनलाइन कॉन्टेंट पर शिकंजा कसेगी सरकार

निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली इस समिति ने सूचना एवं प्रसारण सचिव और अन्य अधिकारियों से ऐसे कॉन्टेंट को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित कदमों का विस्तृत मसौदा प्रस्तुत करने को कहा था.

Advertisement
X
रणवीर इलाहाबादिया (File Photo)
रणवीर इलाहाबादिया (File Photo)

रणवीर इलाहाबादिया के बयान को लेकर उठे विवाद के बीच सरकार ऑनलाइन कॉन्टेंट पर शिकंजा कसने के लिए नए कानूनी ढांचे पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय स्थायी समिति को इस बारे में सूचित कर दिया है.

Advertisement

इससे पहले निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली इस समिति ने सूचना एवं प्रसारण सचिव और अन्य अधिकारियों से ऐसे कॉन्टेंट को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित कदमों का विस्तृत मसौदा प्रस्तुत करने को कहा था.

सरकार का यह कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते गलत सूचना, आपत्तिजनक सामग्री और जवाबदेही से जुड़े मुद्दों को नियंत्रित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है.

कैसे फंसे रणवीर इलाहाबादिया?

बता दें कि कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स और उनकी निजी जिंदगी को लेकर जोक करने के चलते यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया बड़ी मुश्किलों में फंसे हुए हैं. रणवीर के जोक की वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हुई थी, जिसके बाद उनकी आलोचना और ट्रोलिंग शुरू हो गई. ये मामला बढ़ते-बढ़ते इंटरनेट से निकलकर संसद तक पहुंच गया. जनता के साथ-साथ नेताओं, सेलेब्स और हिंदू संगठनों ने भी रणवीर की आलोचना की. इतना ही नहीं, उनके नाम भारत के अलग-अलग राज्यों में FIR भी दर्ज हुई.

Advertisement

मुंबई पुलिस कर रही जांच

रणवीर इलाहाबादिया पर दर्ज हुए केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही है. रणवीर के साथ-साथ कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा समेत 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की टीम पर भी केस हुआ है. सभी को एक-एक कर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में बुलाकर पूछताछ की जा रही है. 

क्या था मामला?

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में शिरकत की थी. यहां एक कंटेस्टेंट की टांग खींचते हुए उन्होंने पेरेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर एक भद्दा सवाल पूछा था. इस सवाल से बड़ा विवाद शुरू हुआ जो कानूनी पचड़े में बदल गया. अपनी बात के लिए रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया पर पहले ही माफी भी मांग चुके हैं. वहीं कॉमेडियन समय रैना ने 'इंडिया गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement