scorecardresearch
 

रन्या राव केसः बेंगलुरु एयरपोर्ट की SOPs में होगा बदलाव, अफसरों के परिवारों की प्रोटोकॉल सुविधा पर लगेगी रोक

कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर ने बताया कि उन्होंने इस मामले में डीजीपी को निर्देश दिया है कि प्रोटोकॉल की पूरी प्रक्रिया को नए सिरे से तैयार किया जाए. यह जिम्मेदारी कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (DAPR) को सौंपी जाएगी, जो इस पर काम करेगा.

Advertisement
X
रन्या राव केस के बाद बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट की  SOP में बदलाव होगा
रन्या राव केस के बाद बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट की SOP में बदलाव होगा

कर्नाटक सरकार बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. लिहाजा वरिष्ठ नौकरशाहों के परिवार के सदस्यों और दोस्तों को एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल स्टाफ की सुविधाएं नहीं मिलेंगी. राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

ये कदम कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव के सोने की तस्करी में पकड़े जाने के बाद उठाया जा रहा है. रन्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. उन्हें 12 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी करते हुए केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.

कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर ने बताया कि उन्होंने इस मामले में डीजीपी को निर्देश दिया है कि प्रोटोकॉल की पूरी प्रक्रिया को नए सिरे से तैयार किया जाए. यह जिम्मेदारी कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (DAPR) को सौंपी जाएगी, जो इस पर काम करेगा.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 33 वर्षीय रन्या ने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि का हवाला देकर सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश की थी. उन्होंने एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों को अपने परिवार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होने की जानकारी दी थी, ताकि वह आसानी से बड़ी मात्रा में गोल्ड की स्मगलिंग कर सके. यहां तक कि उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों से उन्हें एयरपोर्ट से बाहर तक छोड़ने के लिए भी कहा था.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि रन्या बीते एक साल में 27 बार दुबई गई थीं. हर बार वह सोने की तस्करी करती थीं. आखिरकार 3 मार्च को उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया. सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने भी एक्ट्रेस की मदद की थी, जिससे वह कड़ी सुरक्षा जांच से बचकर बाहर निकल सके. जांच में यह भी सामने आया है कि रन्या को तस्करी किए गए सोने के हर किलो पर 1 लाख रुपये मिलते थे. एक बार की तस्करी में वह करीब 12 से 13 लाख रुपये तक कमा लेती थीं.

डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की पूछताछ में रन्या राव ने 17 सोने की बार तस्करी करने की बात कबूली है. उन्होंने ये भी बताया कि वह यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट के कई देशों में भी यात्रा कर चुकी हैं. पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्हें इस तस्करी के जाल में फंसाया गया है. फिलहाल, रन्या को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और जांच एजेंसियां इस पूरे तस्करी नेटवर्क के मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement