एक्ट्रेस रन्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस के सिलसिले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक और शख्स साहिल जैन को गिरफ्तार किया है, साहिल पर तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने का आरोप है.
साहिल जैन को कल देर रात उसके आवास पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद डीआरआई ने आगे की जांच के लिए चार दिन की हिरासत हासिल की. अधिकारियों का कहना है कि तस्करी के व्यापक नेटवर्क को उजागर करने में उसकी संलिप्तता एक महत्वपूर्ण कड़ी हो सकती है.
सूत्रों का कहना है कि जांच में इस बात की गहराई से जांच की जाएगी कि तस्करी का सोना कैसे प्रसारित किया गया और क्या इस ऑपरेशन में और भी लोग शामिल थे. डीआरआई मामले से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है.
रन्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था, जब गहन व्यक्तिगत तलाशी में पाया गया कि उसकी कमर और पिंडलियों पर पट्टियों और टिश्यू से सोने की छड़ें लपेटी गई थीं. इसके अलावा, उसके जूतों और सामने की जेबों में अतिरिक्त सोने की छड़ें और कटे हुए टुकड़े भी मिले थे.
बरामद किया गया सोना 24 कैरेट का था और इसका वजन 14.2 किलोग्राम था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये से अधिक है, और रन्या राव पर सीमा शुल्क अधिनियम और तस्करी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.
रन्या की सहायता करने वाले प्रोटोकॉल अधिकारी ने जांच अधिकारियों को बताया था कि उन्होंने डीजीपी रामचंद्र राव के विशेष निर्देशों के तहत ऐसा किया था, रन्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव को हाल ही में सोने की तस्करी के मामले में भारी हंगामे के बीच अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया था.