scorecardresearch
 

ओडिशाः नैनासर, पहंडी और छेरा पहरा के बाद रथ पर सवार हुए भगवान जगन्नाथ... राष्ट्रपति भी रथयात्रा में हुईं शामिल

इस साल की रथयात्रा रवि पुष्य नक्षत्र में हो रही है, जो कि एक खास संयोग है. रविवार को नव यौवन दर्शन, नेत्रोत्सव (पुजारियों द्वारा किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान) और रथ यात्रा एक ही दिन पड़ रहे हैं, जिसके लिए पुजारियों और प्रशासन ने पहले से तैयारियां पूरी कर रखी थीं.

Advertisement
X
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ वार्षिक रथ यात्रा उत्सव के लिए तैयार
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ वार्षिक रथ यात्रा उत्सव के लिए तैयार

ओडिशा के पुरी धाम में जगन्नाथ रथ यात्रा निकल रही है. जगन्नाथजी अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो चुके हैं. मंदिर से निकल कर तीन रथों में सवार हो चुके हैं और अब यात्रा भगवान की मौसी गुंडिचा देवी के भवन पहुंचेगी. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को देखने के लिए पुरी में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. 

Advertisement

यात्रा से पहले तीनों रथों को जगन्नाथ मंदिर के पूर्वी द्वार, जिसे सिंह द्वार भी कहते हैं, उसके सामने खड़ा किया गया था. यहीं पर भगवान की प्रतिमाओं को श्रीमंदिर से लाकर रथों पर सवार किया गया. यहां से उन्हें गुंडिचा मंदिर ले जाया जा रहा है. इसके बाद भगवान गुंडिचा धाम में एक सप्ताह रहेंगे. आठ दिनों के बाद भगवान जगन्नाथ की पुरी वापसी के साथ ही रथ यात्रा समाप्त होगी. 

इस साल की रथयात्रा रवि पुष्य नक्षत्र में हो रही है, जो कि एक खास संयोग है. रविवार को नव यौवन दर्शन, नेत्रोत्सव (पुजारियों द्वारा किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान) और रथ यात्रा एक ही दिन पड़ रहे हैं, जिसके लिए पुजारियों और प्रशासन ने पहले से तैयारियां पूरी कर रखी थीं. जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के लिए ओडिशा के सीएम  मोहन चरण माझी भी श्रीमंदिर क्षेत्र पहुंचे. 

Advertisement

ओडिशा में दो दिवसीय सार्वजनिक अवकाश
यात्रा में किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने 7 और 8 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. पुरी के कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि सारे अनुष्ठान सुचारु रूप से जारी हैं. भगवान के आशीर्वाद से सभी कार्यक्रम और विधान कुशलता से जारी है. पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने मीडिया को बताया कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों सुरक्षा बलों को कानून और सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन करने और भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है. यात्रा में कोई बीमार हो जाए तो इसके लिए भी तैयारी की गई है. 

रथयात्रा

राष्ट्रपति भी हुईं रथयात्रा में शामिल
विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु भी पुरी पहुंची हैं. भुवनेश्वर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुरी के तालाबाणिया स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद वह वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच राजभवन पहुंची. इसके बाद शाम 4 बजे वह बड़दांड पहुंचीं. राष्ट्रपति के साथ-साथ राज्यपाल रघुवर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी थे. राष्ट्रपति 6 से 9 जुलाई तक ओडिशा की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. 

दोपहर 1 बजे रत्न वेदी से लाए गए भगवान जगन्नाथ
रविवार दोपहर 1 बजे से चतुर्धा विग्रह को रत्न वेदी से रथ पर लाकर विराजमान करने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसके बाद रथ पर होने वाली तमाम रीति संपन्न की जा रही है. इस बार नैनासर उत्सव और पहंडी एक ही दिन होने के कारण समय थोड़ा कम मिला, इसलिए बहुत से श्रद्धालु नैनसार के बाद दर्शन नहीं कर सके. तीनों देवताओं की पहंडी प्रक्रिया और दर्शन भी सिर्फ सेवायतों तक ही सीमित रहे. भगवान को मंदिर से बाहर लाने की प्रक्रिया ही पहंडी कहलाती है. इस रीति में सेवायत शाही  तरीके से प्रतिमाओं को बाहर लाते हैं. मंदिर के श्रद्धालु घंटा, काहली और तेलिंगी बाजा बजाते हुए आगे बढ़ते हैं और देवता हाथों पर झूलते हुए बाहर लाए जाते हैं. पहंडी दर्शन के लिए भी कम समय ही मिल सका है. 

Advertisement

रथयात्रा

राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भगवान जगन्‍नाथ की यात्रा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. आज देश-दुनिया के अनगिनत जगन्नाथ प्रेमी रथ पर सवार तीनों ठाकुरों के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भी रथयात्रा के शुभ अवसर देश को शुभकामानएं दीं.

सुबह 11 बजे हुई रस्म पहांडी
भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की औपचारिक 'पहांडी' रस्म रविवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई. जब भगवान सुदर्शन को सबसे पहले देवी सुभद्रा के रथ दर्पदलन तक ले जाया गया तो पुरी मंदिर के सिंह द्वार पर 'जय जगन्नाथ' मंत्रों के बीच घंटियों, शंखों और झांझ की आवाजें हवा में गूंज उठीं. भगवान सुदर्शन के पीछे भगवान बलभद्र को उनके तालध्वज रथ पर ले जाया गया और भगवान जगन्नाथ और भगवान बलभद्र की बहन देवी सुभद्रा को सेवकों द्वारा उनके दर्पदलन रथ पर ले जाया गया. अंत में, घंटे-घड़ियाल की ध्वनि के बीच एक औपचारिक जुलूस के रूप में भगवान जगन्नाथ को नंदीघोष रथ की ओर ले जाया गया. 

Advertisement

22 सीढ़ियों से नीचे सिंहद्वार तक लाई गईं देव प्रतिमाएं
'रत्न सिंहासन', रत्नजड़ित सिंहासन से उतरते हुए, तीन देवताओं को 'पहांडी' नामक एक विस्तृत शाही अनुष्ठान में सिंह द्वार के माध्यम से 22 सीढ़ियों से नीचे मंदिर से बाहर लाया गया. इसे 'बैसी पहाचा' के नाम से जाना जाता है. पीठासीन देवताओं के मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकलने से पहले 'मंगला आरती' और 'मैलम' जैसे कई पारंपरिक अनुष्ठान आयोजित किए गए थे. 
 
राजा गजपति दिव्यसिंह देब ने किया छेरा पहरा
कार्यक्रम के अनुसार, गजपति दिव्यसिंह देब द्वारा रथों का छेरा पहरा शाम 4 बजे के करीब किया गया. रथों में लकड़ी के घोड़े लगाने के बाद शाम 5 बजे से रथ खींचने की शुरुआत हुई. भगवान बलभद्र तालध्वज पर सवार होकर रथयात्रा का नेतृत्व करते हैं. इसके बाद दर्पदलन में देवी सुभद्रा विराजमान होती हैं और अंत में भगवान जगन्नाथ नंदीघोष पर सवार होकर निकलते हैं.
रविवार को भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की वार्षिक रथ यात्रा देखने के लिए लाखों श्रद्धालु तीर्थ नगरी पुरी में उमड़े हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement