महाराष्ट्र के रत्नागिरी का हापुस आम पुणे के बाजार में पहुंचा है. इस आम की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस आम की एक पेटी की कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है. आम की पैदावार करने वालों का कहना है कि मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से आम की फसल प्रभावित हो रही है.
जानकारी के अनुसार, रत्नागिरी तालुका के गावखडी गांव के सहदेव पावस्कर ने जिले के हापुस का पहला बॉक्स पुणे भेजा है. कोंकण और हापुस का अनोखा रिश्ता है. हापुस की ख्याति दूर-दूर तक है. इसलिए रसूखदार लोग हापुस को पसंद करते हैं और उन्हें इस आम का इंतजार रहता है.
लोगों का कहना है कि हापुस आम की पैदावार प्राकृतिक आपदाओं की वजह से प्रभावित हो रही है. इस साल भी लंबे समय तक बारिश और जलवायु परिवर्तन की वजह से आम का मौसम लंबा चलने की संभावना है. कुछ किसानों ने चार महीने पहले आए मोहर की उचित देखभाल के चलते अपने बागों में आम का उत्पादन कर लिया है.
गावखड़ी स्थित सहदेव पावस्कर के बगीचे में सितंबर माह में आम के पेड़ों पर मोहर आ गया. इसकी रक्षा के लिए उन्होंने जाल लगाया और सख्ती से देखभाल करनी शुरू कर दी. आखिरकार अब उनकी मेहनत रंग लाई है. उन्होंने अपने बाग में तैयार 48 आमों का पहला बॉक्स पुणे के बाजार में भेजा. सहदेव का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बॉक्स से करीब 20 हजार रुपए मिलेंगे.
(रिपोर्टः राकेश गुडेकर)