scorecardresearch
 

पटना से दिल्ली तक रावण दहन, धूमधाम से मनाया जा रहा विजयदशमी का जश्न

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक यानी 'रावण दहन' का कार्यक्रम देशभर में आज मनाया गया. दिल्ली से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रावण दहन की फोटो आई हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाल किले की मशहूर लव कुश रामलीला में रावण दहन करने पहुंचे. वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में रावण दहन किया.

Advertisement
X
जम्मू में रावण दहन (Photo : PTI)
जम्मू में रावण दहन (Photo : PTI)

देशभर में गुरुवार को विजयादशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मौके पर जहां हिमाचल प्रदेश के मशहूर 'कुल्लू दशहरा उत्सव' में शामिल हुए. तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक दशहरा के मौके पर 'रावण दहन' के कार्यक्रम में शामिल हुए.

Advertisement

त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने दशहरा के दिन ही लंकाधिपति रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे के मौके पर देशभर में लोग 'बुराई पर अच्छाई की जीत' के प्रतीक रूप में 'रावण दहन' करते हैं. रावण के पुतले के साथ अपनी बुराइयों को जलाते हैं और उससे होने वाले प्रकाश के रूप में अपने जीवन में अच्छाई को उतारते हैं.

दिल्ली से बिहार, लेह-लद्दाख तक रावण दहन

Advertisement
लखनऊ के ऐशबाग इलाके का रावण
लखनऊ के ऐशबाग इलाके का रावण

लखनऊ में जला 'राष्ट्रद्रोह के नाश' का रावण 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार रावण को 'राष्ट्रद्रोह' का प्रतीक बनाकर उसके 'समूल नाश' का संकल्प बनाकर रावण दहन किया गया. यहां लखनऊ की सबसे पुरानी ऐशबाग रामलीला कमेटी ने रावण दहन की थीम इस बार ‘धार्मिक कट्टरता और राष्ट्रद्रोह' रखी थी. करीब 70 फुट ऊंचे रावण के पुतले पर ‘सर तन से जुदा, कट्टरता और राष्ट्रद्रोह का समूल नाश हो’ लिखा गया था. रामलीला समिति के लोगों ने कहा कि देश से हम इन बातों को खत्म करना चाहते हैं इसलिए ये थीम रखी गई है. वहीं मेघनाद और कुम्भकरण का पुतला नहीं जलाने का भी निर्णय किया.

 

Advertisement
Advertisement