केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का चंदा दिया है. पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में उन्होंने राम मंदिर निर्माण से जुड़े लोगों को चेक सौंपा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोर्ट में मैंने भी रामलला का केस लड़ा है. राम मंदिर से मेरी व्यक्तिगत आस्था जुड़ी हुई है और इसी के लिए मेरी तरफ से एक छोटा सा सहयोग है, जो मैंने दिया है.
उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों मोहन सिंह और राजेश पांडेय को 11 लाख रुपये का चेक सौंपा. मोहन सिंह बिहार और झारखंड के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्रीय कार्यवाह हैं और राजेश पांडेय दक्षिण बिहार आरएसएस के प्रचारक हैं.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने धन संग्रह अभियान शुरू किया है. 15 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. देश के विभिन्न हिस्सों में लोग राम मंदिर निर्माण के लिए दान दे रहे हैं.
इधर, राजस्थान में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया है. वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट कर इसका विरोध किया और पार्टी के अंदर कोर मुद्दों पर मंथन की कमी की बात कह दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है, क्या सेक्युलर का मतलब चर्च और सरकार को अलग करना है या सर्व धर्म संभाव का पालन करना?