scorecardresearch
 

RBI का फैसला, करतारपुर साहिब कॉरिडोर 11,000 रुपये तक ले जा सकते हैं यात्री

रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने आज एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि करतारपुर साहब जाने वाले भारतीय नागरिक और ओसीआई कार्डधारक (OCI Cardholder) 11,000 रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि ले जा सकते हैं. 

Advertisement
X
Kartarpur Corridor
Kartarpur Corridor
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र के परामर्श से जारी किया गया सर्कुलर
  • वापसी के लिए भी नियम बनाया गया है

रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने आज एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि करतारपुर साहब जाने वाले भारतीय नागरिक और ओसीआई कार्डधारक (OCI Cardholder) 11,000 रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि ले जा सकते हैं. बता दें कि यह राशि 25,000 रुपये की सीमा के मुकाबले कम है. यह सर्कुलर केंद्र के परामर्श से जारी किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर खुलने पर मत्था टेकने पहुंचे सीएम चन्नी, मोदी सरकार से की ये मांग 

भारतीय पासपोर्ट धारकों के साथ-साथ भारतीय मूल के व्यक्तियों को भारत के प्रवासी नागरिक कार्ड के साथ श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर, नरोवाल, पाकिस्तान की यात्रा करने वाले पासपोर्ट के साथ 11 हजार रुपये कैश बाहर ले जाने और भारत में लाने की अनुमति दी जाएगी. 

जारी सर्कुलर में कहा गया है कि वापसी का समय तय किया गया है. नियम के अनुसार यह राशि 11 हजार रुपये अथवा अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि लाई व ले जाई जा सकती है.

Advertisement
Advertisement