बेंगलुरु (bengaluru) में बर्थडे पार्टी में हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, यहां बैनरघट्टा रोड पर स्थित एक कबाड़ गोदाम में बर्थडे पार्टी हुई थी. इस दौरान हवाई फायरिंग की गई. इस मामले का वीडियो सामने आया तो पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला 22 सितंबर का है. बर्थडे पार्टी में सैयद अल्ताफ अहमद नाम का व्यक्ति मोइन खान की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने पहुंचा था. इस दौरान अल्ताफ ने 6 राउंड हवाई फायरिंग की. इस पूरे वाकये को मोबाइल से रिकॉर्ड कर उसने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो वायरल हुआ तो मामला बेंगलुरु पुलिस के संज्ञान में आया. क्राइम ब्रांच के डीसीपी श्रीनिवास गौड़ा तक मामले की शिकायत पहुंची.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कैफे में फायरिंग, बर्थडे पार्टी के लिए आए लड़के ने लड़ाई के बाद चलाई गोली
वीडियो वायरल होने के बाद सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने सैयद अल्ताफ अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी के पास हथियार का लाइसेंस था या नहीं. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अनाधिकृत फायरिंग या हथियारों का इस्तेमाल कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है. पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खासकर सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर ऐसे कृत्यों का प्रदर्शन करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.