scorecardresearch
 

ऋषि सुनक के ब्रिटिश PM बनने में कौन सी वजहें बन सकती हैं रोड़ा?

बढ़त के बावजूद ऋषि सुनक क्यों ब्रिटिश PM बनने से चुक सकते हैं? क्या है TMC के शहीद दिवस का महत्व? कैसे होंगे रानिल विक्रमसिंघे के भारत से रिश्ते? भारत में क्यों बढ़ रहे कैंसर के मरीज़?, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
X
ऋषि सुनक
ऋषि सुनक

बुधवार के दिन अक़्सर ब्रिटेन में क्या होता है कि प्रधानमंत्री, जो वहां का निचला सदन है हाउस ऑफ कॉमन्स, वहां सांसदों के सवाल का जवाब देते हैं. बड़ा मज़ेदार होता है ये. एक ओर से कुछ मिनट के अंतराल पर हर पार्टी के सांसदों का एक-एक कर सवाल पूछना और प्रधानमंत्री का बारी-बारी से जवाब देना.  ब्रिटिश राजनीति के इस फीचर की दुनिया-जहान में तारीफ़ होती है, कल आउटगोइंग पीएम बोरिस जॉनसन आख़िरी बार बतौर पीएम ऐसे ही सवालों का जवाब दे रहे थे. कंजरवेटिव पार्टी के नेता न सिर्फ मेज पीट रहे थे कल सदन में. बल्कि उनका अगला नेता और ब्रिटेन का पीएम कौन होगा इसकी भी हल्की सी झलक उन्होंने दे दी. दो नाम जिनके बीच कंजरवेटिव पार्टी के लीडर के लिए मुकाबला होगा. उनमें एक है, एक्स फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक और दूसरी फॉरेन सेक्रेटरी लिज़ ट्रस. वोटिंग के आख़िरी राउंड में सुनक को 137 और लिज़ को 113 वोट मिले. सुनक वोटिंग के हर राउंड में आगे रहे हैं. और इंडियन ओरिजन के होने की वजह से भारत की इस पर बड़ी निगाहें हैं, लेकिन क्या ये वाक़ई ऐतिहासिक है ब्रिटेन में किसी माइग्रेंट का या फिर किसी और नस्ल के व्यक्ति की बतौर पीएम दावेदारी या ये पहले भी हो चुका है?

Advertisement

क्या है TMC के शहीद दिवस का महत्व?

आज जब दिल्ली में नए राष्ट्रपति की घोषणा हो रही होगी. सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश हो रही होंगी और कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही होगी, तब ममता बैनर्जी कोलकाता से हुंकार भरेंगी. शहीद दिवस का मौका है. टीएमसी  हर साल 21 जुलाई को इसे मनाती है, अब दो साल के गैप के बाद आज ये दिन कोलकाता में फिजिकली मनाया जाएगा. ये दिन टीएमसी पार्टी वर्कर्स के लिए बड़ा इमोशनल होता है. और पिछले दिनों ममता बनर्जी ने जब पश्चिमी बर्धमान जिले के आसनसोल की एक मीटिंग को संबोधित किया. तो उस दौरान ममता ने कहा था कि पार्टी इस साल 21 जुलाई को भाजपा के खिलाफ एक दिन का जिहाद करेगी. इस पर विवाद हुआ और तत्कालीन राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ममता से इस बयान को वापस लेने को कहा. तो क्यों ममता ने आज के दिन को बीजेपी के ख़िलाफ़ एक स्ट्रांग मैसेजिंग के लिए चुना. क्या है टीएमसी के लिए आज की रैली और दिन का महत्व?

Advertisement

रानिल राज में कैसे होंगे श्रीलंका के भारत से संबंध?

रानिल विक्रमसिंघे के श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर मिली जुली प्रतिक्रिया है, श्रीलंका और उससे बाहर भी. कुछ लोग इसे पोलिटिकल स्टेबिलिटी के लिहाज़ से ज़रूरी मानते हैं ताकि आईएमएफ और दूसरे इदारों यानि इंस्टीट्यूशंस से बात हो सके और फाइनली एक इकोनॉमिक वेलबीइंग भी अचीव हो. हालांकि, बड़ी संख्या में श्रीलंकाई आवाम ऐसी भी है जो रानिल का विरोध कर रही है इस बात पर कि उन्होंने पीछे के दरवाजे से सत्ता हासिल कर ली है और वे राजपक्षे परिवार के भी हिमायती हैं. श्रीलंका में फ़िलहाल हालात कैसे हैं, चीनी, तेल और पेट्रोल जैसी डे टू डे ज़रूरत की चीज़ों के लिए लोगों को किस तरह की मशक्कत करनी पड़ रही है? और रानिल विक्रमसिंघे का राष्ट्रपति चुना जाना भारत के लिए कैसा है क्योंकि वे पहले भी 6 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं?

भारत में क्यों बढ़ रहा कैंसर?

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कल जब सदन में पूछा कि क्या यह सच है कि कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ रही है? तो इस पर बहुत ही चौंकाने वाले जवाब हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से आए.  पता चला 2018 से 2020 के बीच दो बरस में कैंसर के मरीज़ों की संख्या देश में 67 हजार बढ़ी है. जो पांच फीसद से ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ की भी एक रिपोर्ट है जिसके मुताबिक भारत में हर 10 भारतीयों में से एक व्यक्ति को कैंसर होने की आशंका है और 15 में से एक व्यक्ति की मौत कैंसर के कारण हो सकती है.  इसके अलावा 2020 में ICMR ने भी एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया कि भारत में अगले पाँच सालों में कैंसर के मामलों की संख्या में 12 फ़ीसद की बढ़त होगी यानी साल 2025 तक संख्या करीब 16 लाख हो जाएगी. ऐसे में, भारत में लगातर बढ़ते कैंसर केसेस के पीछे क्या वजहें हैं? और देशों के नंबर भी क्या इसी तरह बढ़ रहे हैं या भारत में स्थिति कुछ ज़्यादा चिंताजनक है?

Advertisement

​इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

21 जुलाई 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...  

Advertisement
Advertisement