scorecardresearch
 

पंजाब: अमृतसर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट, गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा कड़ी

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा कारणों से अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. ये सुरक्षा कार पार्किंग सिटी साइड यात्री हाल के अंदर प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले गेट पर बढ़ाई गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजाब में अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा कारणों से ये फैसला लिया गया है. ये सुरक्षा कार पार्किंग सिटी साइड यात्री हाल के अंदर प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले गेट पर बढ़ाई गई है. इसी के तहत 75 रुपये टिकट वाली दर्शक गैलरी में लोगों की एंट्री 30 जनवरी तक बंद कर दी गयी है. एयरपोर्ट के अंदर गुरुद्वारा स्तसर साहिब जाने वाले श्रदालुओं का अंदर जाना भी बंद कर दिया गया है.

Advertisement

26 जनवरी पर कई शहरों में आतंकी हमले का अलर्ट

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) और तमाम आतंकी संगठन भारत में हमले की फिराक में है. सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जनवरी पर दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले का इनपुट मिला है. ISI ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए दाऊद गैंग के सदस्यों की मदद ली है. एजेंसियों ने देश के बड़े शहरों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है.

G-20 समिट पर भी साइबर अटैक की साजिश

आजतक के पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जनवरी ही नहीं भारत में होने वाले G-20 समिट पर भी आतंकी संगठन बड़े साइबर अटैक हमले की तैयारी में है. इसे लेकर इस्लामिक स्टेट अल कायदा की साइबर विंग साइबरस्पेस पर काफी एक्टिव भी हो चुकी है.

Advertisement

दिल्ली और पंजाब में IED ब्लास्ट की साजिश का अलर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ISI स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्याओं के जरिए 26 जनवरी को दिल्ली और पंजाब में IED ब्लास्ट करवा सकती है. इतना ही नहीं आतंकी लोन वुल्फ अटैक की भी फिराक में है. आतंकियों की साजिश है कि अगर 26 जनवरी को प्लान फेल हुआ, तो दिल्ली में G-20 समिट पर बड़ी आतंकी स्ट्राइक करने की कोशिश करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement