scorecardresearch
 

नसरुल्ला से निकाह के बाद अंजू को मिले तोहफे, पाकिस्तान से फिर आया नया Video

Anju- Nasrullah: राजस्थान की अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद रोजाना एक के बाद एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब एक नए वीडियो में नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन अंजू उर्फ फातिमा को गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि अंजू ने फातिमा बनकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया था.

Advertisement
X
अंजू उर्फ फातिमा और नसरुल्लाह को रिश्तेदार गिफ्ट देते हुए.
अंजू उर्फ फातिमा और नसरुल्लाह को रिश्तेदार गिफ्ट देते हुए.

Rajasthan News: अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू और नसरुल्ला का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन अंजू को गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. अंजू ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फातिमा बनकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया था.

Advertisement

पाकिस्तान जाने के बाद अंजू के रोजाना एक के बाद एक नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जो दोनों देशों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.  

नए वीडियो में अंजू और नसरुल्ला खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें रिश्तेदार और परिजन आकर गिफ्ट दे रहे हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति अंजू के डॉक्यूमेंट्स भी चैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखें Video:-

उधर, अंजू खुद अभी तक शादी से इनकार करती रही है. उसका दावा है कि वह जल्दी भारत लौटेगी. लेकिन नए वीडियो ने एक बार फिर इन अंजू को सुर्खियों में ला दिया है. क्योंकि इससे इस बात की तस्दीक होती है कि शायद ही अब वह भारत वापस लौटे. हालांकि, यह समझ नहीं आ रहा कि अंजू बार-बार झूठ क्यों बोल रही है? 

Advertisement

इससे दो दिन पहले अंजू और नसरुल्ला अपने साथियों संग खाना खाते हुए एक वीडियो में दिखाई दिए थे. जबकि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में महिलाओं को पुरुषों के साथ बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होती है. वहां मुस्लिम कट्टरपंथियों की महिलाओं के ऊपर भारी पाबंदी होती है. उस इलाके में एक महिला इस तरीके से खुलेआम पुरुषों के साथ खाना तक नहीं खा सकती है. लेकिन अंजू के मामले में विशेष छूट मिल रही है.

गौरतलब है कि बीते दिनों पहले पाकिस्तान जाने वाली अंजू (34) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की रहने वाली है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी और फिलहाल राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर जिले) में रह रहे अरविंद से करीब 17 साल पहले अंजू की अरेंज्ड मैरिज हुई थी. दंपती के दो बच्चे (15 की बेटी और 7 साल का बेटा) भी हैं.  

पता हो कि अंजू और पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला (29) 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्त बने थे. शादीशुदा महिला अपने पाकिस्तानी फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में वैध रूप से वीज़ा लेकर गई. अब पाकिस्तानी प्रशासन का दावा है कि भारतीय महिला ने अपने दोस्त से निकाह कर लिया है. 

ये भी पढ़ें:- 'नसरुल्लाह मेरी पसंद और कानूनी शौहर...' अंजू का हलफनामा, मेहर में 10 तोला सोना देने का करार

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अंजू ने निकाह से पहले कराया प्री-वेडिंग शूट, शौहर नसरुल्लाह संग Pakistan की वादियों में आई नजर

ये भी पढ़ें:- अंजू के पिता IB & ATS की दस्तक से पहले गायब, सेंसेटिव एरिया में बना है घर; BSF में हैं चाचा

Advertisement
Advertisement