जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के काफिले को नए संसद भवन के प्रवेश द्वार पर रोके जाने वाली रिपोर्टस को सरकारी सूत्रों ने खारिज किया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक मीडिया में आई कुछ खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के काफिले को नए संसद भवन के प्रवेश द्वार पर रोका गया था.
होलनेस सोमवार से चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. दिल्ली में अपने कार्यक्रम संपन्न करने के बाद वह बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे. तीस मिनट तक मां गंगा की आरती देखने के दौरान कभी हाथ जोड़ते नज आए थे.
पीएम मोदी संग की थी द्विपक्षीय बैठक
आपको बता दें कि पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के दौरान कई समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं. एक संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने जमैका के पीएम के साथ हुई बैठक पर कहा, 'हमने कई वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. हम सहमत हैं कि सभी तनावों और विवादों का समाधान बातचीत के माध्यम से किया जाना चाहिए. हम मिलकर वैश्विक शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे। भारत और जमैका एकमत हैं कि United Nations Security Council सहित सभी global institutions में सुधार आवश्यक है. इन्हें समकालीन रूप देने के लिए हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे.'