
भारत आज 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. परेड में हर बार की तरह इस बार भी कई राज्यों की झांकियां शामिल होंगी. साथ ही वायुसेना के 50 विमान पराक्रम दिखाएंगे. इस वर्ष मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah El-Sisi) गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. हालांकि इस बार गणतंत्र दिवस पर आपको कई नई बातें भी नज़र आएंगी. कारण, पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ से होकर गुजरेगी. इससे पहले इस जगह को राजपथ के नाम से जाना जाता था. लेकिन इस बार भारत सरकार ने इस जगह को विकसित कर कर्तव्य पथ का नाम दिया है. इसलिए, गणतंत्र दिवस की परेड राजपथ नहीं, कर्तव्य पथ पर होगी.
वहीं ऐसा पहली बार होगा जब रिपब्लिक-डे की परेड देखने के लिए सबसे पहली लाइन में VVIP नहीं होंगे. इस बार पहली पंक्ति में रिक्शा चालक, फुटपाथ के दुकानदार, कर्तव्य पथ को विकसित करने वाले मजदूर और उनके परिजन बैठेंगे. भारत सरकार ने इन्हें श्रमजीवी का नाम दिया है. इससे पहले, हमेशा रिपब्लिक-डे परेड की पहली पंक्ति VVIPs के लिए रिजर्व होती थी, लेकिन इस बार पहली पंक्ति में श्रमजीवियों को जगह दी जाएगी.
महिला शक्ति का होगा प्रदर्शन
साथ ही इस बार Central Vista Project में काम करने वाले मजदूरों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर महिला शक्ति का प्रदर्शन होगा. गणतंत्र दिवस परेड के लिए भारतीय वायु सेना के मार्चिंग दल का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी करेंगी. इसके अलावा, कई मार्चिंग दस्ते ऐसे होंगे, जिसमें सिर्फ महिलाएं होंगी. ख़ास बात ये है कि गणतंत्र दिवस की परेड में सेना के अलावा डीआरडीओ और पूर्व सैनिकों की झांकी भी शामिल होंगी.
मिस्र का 120 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता परेड में होगा शामिल
अग्निवीरों को भी परेड में शामिल किया जाएगा. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति के साथ उनके देश का 120 सदस्यीय मार्चिंग दल भी परेड में हिस्सा लेगा. इसके साथ ही पहली बार 21 तोपों की सलामी 25 पाउंडर बंदूकों की जगह 105 mm स्वदेशी गन से दी जाएगी. ये भारत की आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक है. परेड के लिए अपने आखिरी उड़ान के साथ नौसेना का आईएल-38 विमान इतिहास की किताबों में दर्ज हो जाएगा. इस समुद्री टोही विमान ने लगभग 42 वर्षों तक नौसेना की सेवा की है. फ्लाई पास्ट में भाग लेने वाले 44 विमानों में नौ राफेल जेट और हल्के हमलावर हेलीकॉप्टर सहित अन्य विमान शामिल होंगे.
परेड के दौरान पुख्ता रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था
26 जनवरी को होने वाली परेड देखने के लिए इस बार 60 से 65 हजार लोग पहुंचने वाले हैं. इसके लिए एंट्री में QR कोड का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी के जरिए सभी को एंट्री दी जाएगी. साथ ही वैलिड पास होल्डर और टिकट खरीदने वाले को ही परेड देखने के लिए एंट्री दी जाएगी. दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए नई दिल्ली जिला द्वारा 24 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. इसके साथ ही परेड के दौरान 6 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में शामिल रहेंगे और खुफिया एजेंसियों के साथ NSG टीम भी मौजूद रहेगी. कुल 27000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड और इसके आस-पास के इलाकों की निगरानी 150 से ज्यादा CCTV कैमरे करेंगे. ऊंची इमारतों को 25 जनवरी की शाम से बंद कर दिया गया है.
भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री बंद
25 जनवरी रात से ही भारी वाहनों की एंट्री दिल्ली में बंद कर दी गई है. दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा. ये रोक 26 जनवरी सुबह 10 बजे तक रहेगी. इसके बाद भारी वाहनों को एंट्री दे दी जाएगी. हालांकि, रिंग रोड से अंदर यानी नई दिल्ली की तरफ भारी वाहन नहीं आ पाएंगे. इसके अलावा पास (Pass) वाले वाहनों को ही इन इलाकों में एंट्री दी जाएगी. वहीं, स्थानीय लोगों को वेरीफाई करने के बाद ही नई दिल्ली जिला में एंट्री दी जाएगी और 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से कर्तव्यपथ, जनपथ, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग पर वहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी.
वाहनों के लिए बंद हैं ये रूट्स
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले की ओर बढ़ेगी. ये परेड कार्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी. इसके चलते 25 जनवरी शाम छह बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी भी तरह के ट्रैफिक की अनुमति नहीं दी जाएगी. परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड और कर्तव्यपथ पर कोई क्रॉस-ट्रैफिक नहीं होगा.
मेट्रो में फ्री सवारी
गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित लोग और ई-टिकट लेकर समारोह देखने जाने वाले लोगों को दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी करने मिलेगी. कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से अगर आप एग्जिट करते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड या एडमिड कार्ड है तो आप इन दो मेट्रो स्टेशनों से फ्री में एग्जिट कर सकेंगे.
(आजतक ब्यूरो)