scorecardresearch
 

Republic Day: देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम, राजनीतिक हस्तियों ने फहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

देशभर में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम है. देश के अलग-अलग राज्यों में गणतंत्र दिवस के मौके पर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने तिरंगा फहराया है. राजधानी दिल्ली में राजपथ पर परेड निकाली जा रही है.

Advertisement
X
रीवा के एसएएफ मैदान में ध्वजारोहण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान. (फोटो एएनआई)
रीवा के एसएएफ मैदान में ध्वजारोहण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान. (फोटो एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम
  • सीएम योगी ने तिरंगा फहरा, दिया संदेश
  • संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी फहराया तिरंगा

देशभर में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम है. देश के अलग-अलग राज्यों में गणतंत्र दिवस के मौके पर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने तिरंगा फहराया है. राजधानी दिल्ली में राजपथ पर परेड निकाली जा रही है. इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक गणतंत्र दिवस की परेड का नजारा लेने पहुंचे हैं. दिल्ली के राजपथ पर ऐतिहासिक परेड के जरिए दुनिया को भारत अपनी ताकत का एहसास कराने की तैयारी में है.

Advertisement

राज्यवार ध्वजारोहण की बात करें तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम आवास पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपना सम्मान जताया है.

ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सैल्यूट करते सीएम शिवराज सिंह. (फोटो-ANI)

वहीं, ओडिशा के भुवनेश्वर में राज्यपाल गणेशी लाल ने तिरंगा फहराया, इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी चेन्नई में ध्वजारोहण किया. 

ओडिशा के भुवनेश्वर में राज्यपाल गणेशी लाल और सीएम नवीन पटनायक. (फोटो-ANI)

गुजरात के अहमदाबाद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम जब भी जन-गण-मन को गाते हैं, तो हमेशा यही याद आता है कि भारत भाग्य विधाता को याद करते हुए हमने अपने देश का नमन किया है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में ध्वजारोहण.(फोटो-ANI)

उन्होंने कहा कि  देश के अंदर जो भी हिस्सा आता है, हम उसका स्मरण अपने जन-गण-मन में करते हैं. जिसके भीतर देश के हर हिस्से की विशेषता को दर्शाया गया है.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. (फोटो-ANI)

उधर राजधानी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी और पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. सीएम योगी ने भी उत्तर प्रदेश में ध्वजारोहण किया. उन्होंने इस दौरान ट्विटर पर लिखा, '' सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है. आइए, 'हम भारत के लोग' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने हेतु संकल्पित हों. जय हिंद.'' 

ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सैल्यूट करते सीएम योगी. (फोटो-ANI)

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में अलग-अलग पंत भले ही हो, लेकिन देश का संविधान हर किसी को एक सूत्र में बांधता है. संविधान के प्रति सभी नागरिकों को सम्मान करना चाहिए और मूल दायित्वों का पालन करना चाहिए.

सीएम आवास पर तिरंगा फहराते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.(फोटो-ANI)

उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में सीएम आवास पर तिरंगा फहराया. इस दौरान बिहार प्रशासन के बड़े अधिकारी समेत कई अन्य वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहे.

देखें-आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement