scorecardresearch
 

Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह अब 24 नहीं 23 जनवरी से मनाया जाएगा, सुभाष चंद्र बोस जयंती भी होगी शामिल

मोदी सरकार ने पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी. अब इस तारीख को गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल किया जा रहा है. 

Advertisement
X
23 जनवरी से शुरू हो जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
23 जनवरी से शुरू हो जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया जाता है
  • अब इस तारीख को गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल किया जा रहा है

भारत सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस समारोह अब हर साल, 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से शुरू होगा. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है. गणतंत्र दिवस समारोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी शामिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. 
 
मोदी सरकार ने पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी. अब इस तारीख को गणतंत्र दिवस समारोह में भी सम्मलित किया जा रहा है. 

Advertisement

देशवासी भारत के इतिहास और संस्कृति के महत्वपूर्ण पहलुओं को याद रखें और मनाएं, मोदी सरकार की इस कोशिश को इसी रूप में देखा जा रहा है. ऐसे अन्य दिन भी हैं, जिन्हें हर साल मनाया जाता है. 

14 अगस्त - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' (Partition Horrors Remembrance Day)

31 अक्टूबर- सरदार पटेल की जयंती, एकता दिवस (National Unity Day)

15 नवंबर- जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन)

26 नवंबर - संविधान दिवस (Constitution Day)

26 दिसंबर- वीर बाल दिवस (4 साहिबजादों को श्रद्धांजलि)

16 जनवरी- नेशनल स्टार्ट अप (National Startup Day)

 

Advertisement
Advertisement