scorecardresearch
 

Republic Day के मौके पर PM मोदी ने पहनी ब्रह्मकमल वाली उत्तराखंडी टोपी, दिवंगत CDS बिपिन रावत से कनेक्शन

पीएम मोदी ने जो टोपी पहनी थी उसे अक्सर दिवंगत CDS बिपिन रावत अक्सर पहने नजर आते थे. गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री का इस टोपी को पहनना उनकी तरफ से जनरल रावत को श्रद्धांजलि माना जा रहा है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी की टोपी में ब्रह्मकमल बना हुआ था
  • पीएम मोदी की टोपी को मसूरी में डिजाइन किया गया था

73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) की परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खास पोशाक में नजर आए. गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी कुर्ता-पजामा पहने हुए नजर आए. वहीं, उनके गले में मणिपुर का पारंपरिक गमछा 'लेंग्यान' और सिर पर काले रंग की उत्तराखंडी टोपी थी. इस टोपी की खासियत थी इस पर बना ब्रह्मकमल था. इन दो राज्यों को प्रतीकों को कई लोग चुनावों से भी जोड़कर देख रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Advertisement

वहीं, पीएम मोदी ने जो टोपी पहनी थी उसे अक्सर दिवंगत CDS बिपिन रावत अक्सर पहने नजर आते थे. गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री का इस टोपी को पहनना उनकी तरफ से जनरल रावत को श्रद्धांजलि माना जा रहा है.

पीएम मोदी की तस्वीर को ट्वीट करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, 'आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है.  मैं उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं.'

हमारे लिए गर्व का समय है
प्रधानमंत्री द्वारा पहनी गई टोपी दिखने में तो एक आम टोपी ही लगती है, लेकिन ये टोपी मसूरी में डिजाइन की गई. मसूरी में डिजाइन की गई टोपी को एक नया नाम एक नए रंग रुप समीर शुक्ला द्वारा दिया गया है.

 

Advertisement

पीएम मोदी की टोपी पर ब्रह्मकमल फूल को डिजाइन के साथ कपड़े की लाल, नीला ,पीला और हरे रंग की एक पट्टी लगाई गई थी. इस टोपी को बनाने वाले समीर शुक्ला का कहना है कि यह बहुत ही खास तरह के सिर्फ पीएम मोदी के लिए तैयार की गई थी. वहीं, इस पर सोहम हिमालयन सेंटर मसूरी के लोगों का कहना है कि आज उनके लिए गर्व का समय है. उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस पर ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहनकर प्रदेश का मान बढ़ाया.

बता दें कि पीएम मोदी गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और बाकी बड़े राष्ट्रीय आयोजनों में राज्यों की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती पगड़ी या टोपी पहनते हैं. 2021 में मनाए गए 72वें गणतंत्र दिवस पर भी मोदी की पगड़ी ने सुर्खियां बटोरी थीं.

(रिपोर्टः दिलीप सिंह राठौड़/सुनील सिलवाल)

 

Advertisement
Advertisement