रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर खास जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा और सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे हैं. मंत्रालय ने जानकारी दी कि पर पहली बार होने जा रहे इस समारोह के लिए सभी आधिकारिक आमंत्रण ऑनलाइन भेजे जाएंगे.
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि समारोह में मिस्र का 120 सदस्यीय सैन्य दल भी हिस्सा लेगा. हालांकि विदेश मंत्रालय (एमईए) ने नवंबर में कहा था कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, 'यह पहली बार है कि अरब गणराज्य मिस्र के राष्ट्रपति हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे.'
झाकियों को लेकर दी खास जानकारी
पिछले साल राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' किए जाने के बाद सेरेमोनियल बुलेवार्ड में आयोजित यह पहला गणतंत्र दिवस समारोह होगा. परेड के लिए बुधवार को ड्रेस रिहर्सल किया गया. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस समारोह में 23 झांकियां - राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 17, और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 6 - देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को दर्शाएंगी, जो औपचारिक परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर चलेंगी.
कार्यक्रम में इन लोगों को दी जाएगी खास जगह
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने साउथ ब्लॉक में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 23-31 जनवरी तक होने वाले समारोह पर जानकारी दी. उन्होंने कहा, गणतंत्र दिवस समारोह अधिक जनभागीदारी की भावना से आयोजित किया जाएगा और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के वर्कर्स और उनके परिवार के सदस्य, कर्तव्य पथ के रखरखाव वर्कर्स, सब्जी विक्रेता, दूध बूथ वर्कर्स, किराना दुकानदार और रिक्शा-चालक भाग लेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को विशेष आमंत्रित किया जाएगा और इन्हें कर्तव्य पथ पर प्रमुखता से बैठाया जाएगा.
इस साल 42 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद
मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कोविड-19 से पहले, 1 लाख से ज्यादा लोग गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होते थे. लेकिन 2020 के बाद के वर्षों में इस गिनती में काफी कम की गई थी. इस साल लगभग 42,000 लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है और कार्यक्रम में सीटों के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन किए गए हैं. रक्षा सचिव ने कहा कि यह समारोह 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम के साथ शुरू होगा और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) तक चलेगा.
फ्री में पा सकते हैं एंट्री
इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के तहत कई नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा और टिकट एक पोर्टल के जरिए ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. पर्यटन मंत्रालय की ओर से 26-31 जनवरी तक लाल किले के सामने ज्ञान पथ पर जनभागीदारी की थीम पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा. इसमें गणतंत्र दिवस की झांकी, सैन्य बैंड के प्रदर्शन, सांस्कृतिक प्रदर्शन, अखिल भारतीय फूड कोर्ट और शिल्प बाजार का प्रदर्शन किया जाएगा.
यहां बुक कर सकते हैं टिकट
इस कार्यक्रम की टिकट amantarn.mod.gov.in पर बुक की जा सकती हैं. टिकटों की बिक्री, प्रवेश पत्र, निमंत्रण पत्र और कार पार्किंग लेबल इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं. यह पूरी प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और कागज रहित बनाना सुनिश्चित करेगा और देश के सभी हिस्सों से लोगों को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने में सक्षम बनाएगा.
अधिकारियों ने कहा कि 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट समारोह में, भारत में सबसे बड़ा ड्रोन शो, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल हैं, रायसीना हिल पर शाम के आकाश को रोशन करेंगे, राष्ट्रीय आंकड़ों और घटनाओं के असंख्य रूपों को सुचारू रूप से एक साथ जोड़ेंगे. इसके अलावा, पहली बार, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के अग्रभाग पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान एक 3डी एनामॉर्फिक प्रक्षेपण का आयोजन किया जाएगा.