scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवसः गलवान के शहीदों को युद्धकाल का सम्मान, वीरता पुरस्कारों में आईटीबीपी का डंका

गलवान घाटी के पांच अन्य जांबाजों को युद्धकाल के तीसरे सर्वोच्च सम्मान वीर चक्र से नवाजा जाएगा. जिन्हें वीर चक्र से नवाजा जाना है, उनमें हवलदार के पलानी, हवलदार तेजिंदर सिंह, दीपक सिंह, गुरतेज सिंह शामिल हैं.

Advertisement
X
शहीद कर्नल संतोष बाबू (फाइल फोटो)
शहीद कर्नल संतोष बाबू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहीद कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र
  • पांच अन्य जांबाजों को मिलेगा वीर चक्र
  • आईटीबीपी के हिस्से आए 17 पुलिस मेडल

गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प में जान गंवाने वाले कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र दिया जाएगा. साथ ही गलवान घाटी के पांच अन्य जांबाजों को युद्धकाल के तीसरे सर्वोच्च सम्मान वीर चक्र से नवाजा जाएगा. जिन्हें वीर चक्र से नवाजा जाना है, उनमें हवलदार के पलानी, हवलदार तेजिंदर सिंह, दीपक सिंह, गुरतेज सिंह शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस मेडल पर भी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की छाप स्पष्ट नजर आ रही है. चीन के साथ चल रही तनातनी और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को पूरी बहादुरी के साथ नाकाम करने वाले बल के जवानों का डंका पुलिस मेडल में भी बजा है.

अनुराग कुमार सिंह (फाइल फोटो)
अनुराग कुमार सिंह (फाइल फोटो)

आईटीबीपी के हिस्से में 17 मेडल गए हैं. इनमें बहादुरी के लिए दो पुलिस पदक, तीन राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा पुलिस मेडल और 12 उत्कृष्ट सेवा पुलिस मेडल शामिल हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट अनुराग कुमार सिंह को वीरता के लिए पुलिस पदक दिया गया है. अनुराग सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के तहाब गांव में साल 2017 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बहादुरी और बुद्धिमानी के साथ नेतृत्व किया था. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. वहीं, लश्कर ए तैयबा के शीर्ष कमांडर अबु दुजाना को आत्मसमर्पण भी करवाया. राजेश कुमार लूथरा को भी वीरता के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

Advertisement
यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार (फाइल फोटो)
यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार (फाइल फोटो)

उत्कृष्ट सेवा के लिए 12 को पुलिस पदक के लिए चयनित किया गया है. जिन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाना है, उनमें दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार का नाम भी शामिल है. अपर्णा कुमार आईटीबीपी में डीआईजी हैं. कुमार के अलावा डीआईजी सुधाकर नटराजन, कमांडेंट सुरिंदर खत्री, डॉकटर राकेश कोठियाल, कमांडेंट शिव लाल, हफीजुल्ला सिद्दीकी, राजेंद्र प्रसाद सुंदरियाल को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल दिया जाएगा.

आईटीबीपी के धन प्रकाश त्यागी, गोविंद सिंह, लाल सिंह, दयाल सिंह, वकील ठाकुर को भी उत्कृष्ट सेवा के पुलिस पदक के लिए चयनित किया गया है. आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने मेडल विजेता अधिकारियों और जवानों को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement