scorecardresearch
 

कांका लोकनांता... इंडोनेशिया का सैन्य बैंड भी होगा गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा, संस्कृत से ये है कनेक्शन

इंडोनेशिया की सैन्य अकादमी का ड्रम- जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंता बैंड, अनुशासन और गौरवशाली सैन्य परंपरा का प्रतीक है. 'कांका लोकानंता' नाम का गहरा अर्थ है. 'कांका' शब्द संस्कृत से आया है, जिसका अर्थ है तुरही, जबकि 'लोकानंता' का अर्थ स्वर्गिक ध्वनि होता है.

Advertisement
X
 इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

इंडोनेशिया की सैन्य अकादमी का ड्रम- जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंता (सैन्य बैंड) इंडोनेशियाई सैन्य अकादमी (अकमिल) का जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंता का 190 सदस्यीय बैंड, अनुशासन और गौरवशाली सैन्य परंपरा का प्रतीक है. सैन्य संगीत और महान मूल्यों का यह अनूठा सम्मिश्रण अकादमी की भावना और सम्मान को दर्शा रहा है. 'कांका लोकानंता' नाम का गहरा अर्थ है.

Advertisement

'कांका' शब्द संस्कृत से आया है, जिसका अर्थ है तुरही, जबकि 'लोकानंता' काअर्थ स्वर्गिक ध्वनि होता है. सामंजस्यपूर्ण धुन और समन्वित प्रदर्शन, कैडेटों में अनुशासन, टीमवर्क और जिम्मेदारी की भावना को प्रदर्शित करते हैं. 

बैंड में कई वाद्ययंत्र शामिल हैं

औपचारिक प्रदर्शनों के अतिरिक्त, बैंड में स्नेयर ड्रम, टेनर ड्रम, बास ड्रम, बेलीरास, ट्रॉम्बोन्स, ट्रम्पेट और बांसुरी सहित कई संगीत वाद्ययंत्र शामिल हैं, जो अकादमी की उत्कृष्टता को सार्वजनिक तौर से प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के तौर पर कार्याधीन है. मार्चिंग दस्ता और जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंता दोनों ही इंडोनेशियाई राष्ट्रीय एकता, सैन्य कौशल और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए अटूट प्रतिबद्धता के सशक्त प्रतीक रूप में कार्य करते हैं.

यह भी पढ़ें: विद्या के देवता, व्यापार के रक्षक... 2% हिंदू आबादी वाले इंडोनेशिया में भी पहले होती है गणेश की पूजा

Advertisement

एकता और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन

इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल (टीएनआई) का मार्चिंग दस्ता इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल (टीएनआई) की सभी शाखाओं से निर्मित, 152 कर्मियों की मार्चिंग टुकड़ी एकता और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन कर रही है. ऑनर गार्ड की वर्दी में यह टुकड़ी परेड के दौरान शानदार मार्चिंग कर रही है और इनके माध्यम से सैन्य तत्परता और राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन किया जा रहा है.

यह परेड, एक प्राचीनतम परंपरा है, जो स्वतंत्रता दिवस और टीएनआई वर्षगांठ के महत्वपूर्ण अवसरों पर आयोजित की जाती है. इससे राष्ट्रीय पहचान की भावना और गौरव उद्घाटित होता है.

यह भी पढ़ें: मुनि सभ्यता, हजारों साल रहा हिंदुओं का राज... फिर कैसे इंडोनेशिया बन गया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश

इंडोनेशिया की अखंडता का प्रतीक है

यह मार्चिंग टुकड़ी इंडोनेशियाई राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी है. इसमें सशस्त्र बलों की सभी शाखाओं- सेना, नौसेना और वायु सेना के कर्मी शामिल होते हैं, जो एक साथ कदमताल करते हैं. यह मार्च ‘भिन्निका तुंगगल इका' (विविधता में एकता) की भावना का परिचायक है, जहां सांस्कृतिक, जातीय और धार्मिक पृष्ठभूमि के समस्त भेद इंडोनेशिया की अखंडता के लिए एक ठोस एनटिटी में रुपातंरित हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: 'आप बहुत फेमस हैं...', जब जयशंकर के मुरीद हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति

Advertisement

सावधानीपूर्ण प्रशिक्षण से निर्दोष निष्पादन सुनिश्चित होता है, जिसमें समन्वित कदमताल, सही समय और त्वरित कमान क्रियान्वयन शामिल है. इन फॉरमेशंस में अक्सर राष्ट्रीय प्रतीक जैसे गरुड़ और इंडोनेशियाई ध्वज राष्ट्रीय गौरव को द्विगुणित कर देते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement