Republic Day Parade 2022 Live: आज 26 जनवरी है. 26 जनवरी को भारत इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 1950 में इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में परेड में भारत के शौर्य और संस्कृति की झलक दिखी. भारत की तीनों सेनाओं और सुरक्षाबलों की टुकड़ियों ने और आधुनिक हथियारों के प्रदर्शन ने देश का गौरव बढ़ाया. इस दौरान नारी शक्ति की भी झलक दिखी. भारतीय वायुसेना के 75 विमानों ने भी फ्लाई पास्ट किया. इस फ्लाई पास्ट में राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमानों ने अपने करतब दिखाए. उधर, राज्यों की झांकियों में भारत की गौरवपूर्ण विविधता नजर आई. परेड के बाद पीएम मोदी ने परेड में मौजूद लोगों का अभिवादन किया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अंबाला में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया. सुबह 10 बजे अंबाला शहर पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचे मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली. परेड की सलामी लेने के बाद मंच से सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हरियाणा का देश की आजादी और सरहदों की रक्षा में अहम योगदान है. अंबाला की वीरभूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जली थी. हमारी सरकार ने अंबाला में शहीदों को समर्पित वार मेमोरियल बनाने का फैसला लिया है. आज के दिन सिर्फ संविधान ही नहीं बना बल्कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र बना था. मनोहर लाल खट्टर ने कहा, भारत में संविधान नहीं बल्कि संविधान में भारत बसता है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर बीएसएफ की महिला स्टंट टीम करतब के दौरान इंडिया टुडे मैगजीन पढ़ती नजर आईं.
आजादी के 75 साल होने के मौके पर इस बार गणतंत्र दिवस पर 17 जगुआर विमानों ने '75' की आकृति बनाई.
#WATCH Amrit formation comprising 17 Jaguar aircraft make a figure of 75 on #RepublicDay
— ANI (@ANI) January 26, 2022
(Source: Ministry of Defence) pic.twitter.com/caNQTnNHoK
परेड में फ्लाई पास्ट करते एयरफोर्स के 75 विमान. राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान/हेलीकॉप्टर राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत समेत विभिन्न संरचनाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं.
Grand finale of the Republic Day parade - the fly-past with 75 aircraft of the Indian Air Force pic.twitter.com/k2SnYgTYeC
— ANI (@ANI) January 26, 2022
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा भवानी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल टीम ने गणतंत्र दिवस परेड में हैरतअंगेज करतब दिखाए.
राजपथ पर सीमा सुरक्षा बल सीमा भवानी की राष्ट्रपति को सलामी #RepublicDay #RepublicDay2022 #गणतंत्रदिवस #26january@gauravcsawant @swetasinghat pic.twitter.com/6S9aLplUNA
— AajTak (@aajtak) January 26, 2022
उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की झलक दिखी. इसके अलावा राज्य की झांकी को इस बार 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' थीम पर बनाया गया.
Tableau of UP showcases achievement through skill development &employment via 'One District One Product', based on new micro, small & medium enterprise policy & industrial development policy of the state govt. Development in Kashi Vishwanath corridor also exhibited.#RepublicDay pic.twitter.com/r2eUNtWZv0
— ANI (@ANI) January 26, 2022
राजपथ पर राज्यों के बाद मंत्रालयों की झांकी दिखी #RepublicDay #RepublicDay2022 #गणतंत्रदिवस #26january@gauravcsawant @swetasinghat pic.twitter.com/cDQWA6CS3Y
— AajTak (@aajtak) January 26, 2022
हरियाणा की झांकी में ओलंपिक की झलक दिखी. हरियाणा की झांकी की थीम नंबर 1 इन स्पोर्ट्स रखी गई. ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते थे, इनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते. इसी तरह पैरालंपिक में भारत ने 19 ओलंपिक जीते, इनमें से 6 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते.
With the theme 'number one in sports', the tableau of Haryana participates in the #RepublicDayParade.
— ANI (@ANI) January 26, 2022
Out of the 7 medals won by India in Tokyo Olympics 2020, Haryana bagged 4. Similarly, in Paralympics 2020, out of the 19 medals won by the country, the players of Haryana got 6. pic.twitter.com/XAMsJyD6nW
राजपथ पर परेड में जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश की झांकी.
The tableaux of Arunachal Pradesh, Karnataka and Jammu & Kashmir at Rajpath during #RepublicDayParade pic.twitter.com/lwL7McGPT4
— ANI (@ANI) January 26, 2022
Goa tableau participating in the #RepublicDayParade, is based on the theme 'symbols of Goan Heritage'.
— ANI (@ANI) January 26, 2022
The tableau showcases Fort Aguada, Martyrs' Memorial at Azad Maidan in Panaji and Dona Paula. #RepublicDay pic.twitter.com/CqWDjJzcXC
परेड में उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को दिखाया गया.
Uttarakhand tableau at the 73rd Republic Day parade depicts Hemkund Sahib Gurudwara, Dobra-Chanti Bridge and Badrinath Temple pic.twitter.com/3d3QAjAZxO
— ANI (@ANI) January 26, 2022
The tableau of Gujarat showcases the theme of the 'tribal movement of Gujarat'.
— ANI (@ANI) January 26, 2022
The front part of the tableau represents the freedom fighting spirits of tribals' ancestors. #RepublicDayIndia pic.twitter.com/4eAlARpjf9
मेघालय की झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और बांस के अन्य उत्पादों को बनाते हुए दिखाया गया है.
#RepublicDayParade | Meghalaya's tableau shows a woman weaving a bamboo basket and the many bamboo & cane products of the State pic.twitter.com/QpVxWKPWOb
— ANI (@ANI) January 26, 2022
राजपथ पर 'नारी शक्ति' की दिखी झलक, राफेल की एकमात्र महिला फाइटर शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी.
#RepublicDayParade | Indian Air Force tableau displays the theme 'Indian Air Force Transforming for the future'. It showcases scaled-down models of MiG-21, Gnat, Light Combat Helicopter (LCH), Aslesha radar and Rafale aircraft. #RepublicDay pic.twitter.com/t1iaU7OsTX
— ANI (@ANI) January 26, 2022
राजपथ पर सशक्त भारत की खूबसूरत झांकी #RepublicDay #RepublicDay2022 @gauravcsawant @swetasinghat pic.twitter.com/S5mWC3c8V2
— AajTak (@aajtak) January 26, 2022
गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भारतीय नौसेना की झांकी ने भाग लिया. इसे 'आत्मनिर्भर भारत' के उद्देश्य को प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया. इतना ही नहीं 'आजादी का अमृत महोत्सव' का भी इसमें जिक्र रहा.
Indian Navy tableau participates in the #RepublicDayParade at Rajpath
— ANI (@ANI) January 26, 2022
The tableau is designed with an aim to showcase the multi-dimensional capabilities of the Navy as well as highlight key inductions under 'Atmanirbhar Bharat'. 'Azadi ka Amrit Mahotsav' also finds a spl mention pic.twitter.com/70zAoOXHL3
राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते भाग लिया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.
SIKH Light Infantry contingent takes part in the Republic Day parade at Rajpath
— ANI (@ANI) January 26, 2022
Army Chief General MM Naravane is the present Col. of the regiment pic.twitter.com/84ePg4Dzub
Delhi | The Assam Regiment contingent marches down the Rajpath on Republic Day
— ANI (@ANI) January 26, 2022
This contingent comprises troops from all seven North Eastern States.
It has been a three-time winner of Republic Day Parade pic.twitter.com/rMHU0yeHxA
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक ने शौर्य दिखाया.
राजपथ पर दिखी भारत के शक्तिशाली टैंकों की झांकी#RepublicDay #RepublicDay2022 @gauravcsawant @swetasinghat pic.twitter.com/3ze7Ij2BPs
— AajTak (@aajtak) January 26, 2022
परेड में सबसे आगे पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी की है. यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है.
जम्मू कश्मीर पुलिस के एसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बाबू राम शहीद हो गए थे. हालांकि, सर्वोच्च बलिदान से पहले उन्होंने न सिर्फ अपने साथियों को बचाया, बल्कि तीन आतंकियों को भी ढेर कर दिया.
J&K Police ASI Babu Ram conferred with Ashok Chakra posthumously for "displaying valour & exemplary raw courage" during an anti-terror op in Srinagar in which he killed 3 terrorists in AuG 2020.
— ANI (@ANI) January 26, 2022
His wife Rina Rani & son Manik receive the award from President Kovind#RepublicDay pic.twitter.com/ut2maxKEKM
पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड की टोपी पहन रखी है. इस पर ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है. यह उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है. पीएम मोदी जब केदारनाथ में पूजा करने पहुंचे थे, तब उन्होंने यही फूल चढ़ाए थे. पीएम मोदी ने मणिपुर का स्टॉल भी पहना. (इनपुट- श्वेता सिंह)
गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi lays wreath at the National War Memorial on 73rd #RepublicDay pic.twitter.com/tQZiHlTTqA
— ANI (@ANI) January 26, 2022
गणतंत्र दिवस पर राज्यों में राज्यपालों और केंद्रशासित प्रदेशों में उप राज्यपालों ने तिरंगा लहराया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षामंत्रालय में तिरंगा फहराया.
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh unfurls the national flag at his residence on the occasion of Republic Day pic.twitter.com/zRn2t3NM8r
— ANI (@ANI) January 26, 2022
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी दफ्तर पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं भारत के देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज के दिन इस दिवस को मनाते हुए यह आवश्यक होता है कि उन महानायकों और वीर सपूतों को याद करें जिन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को गणतंत्र बनाने के लिए लगाया था.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. यह हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है. हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं.
Greetings and warm wishes to the citizens of India on the occasion of 73rd #RepublicDay.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 26, 2022
This is an occasion to celebrate our democracy and cherish the ideas and values enshrined in our Constitution.
Praying for the continued progress and prosperity of our country.
आईटीबीपी के हिमवीरों ने 15000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया और गणतंत्रदिवस मनाया. लद्दाख बॉर्डर पर -35 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी जवान देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात हैं.
#WATCH | 'Himveers of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) celebrate #RepublicDay at 15000 feet altitude in -35 degree Celsius temperature at Ladakh borders.
— ANI (@ANI) January 26, 2022
(Source: ITBP) pic.twitter.com/JvHchY99AE
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गणतंत्रदिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था। सत्य और समानता के उस पहले क़दम को नमन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2022
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।
जय हिंद! pic.twitter.com/EA5ygwjwDD
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया,
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2022
Wishing you all a happy Republic Day. Jai Hind! #RepublicDay
गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के दौरे के साथ होगी. पीएम मोदी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में देश का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री परेड को देखने के लिए राजपथ पर सलामी मंच की ओर जाएंगे.
परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ होगी. परेड की कमान दूसरी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी, परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, अति विशिष्ट सेवा मेडल संभालेंगे. दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे.
इस बार भारतीय वायुसेना के 75 विमान फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान/हेलीकॉप्टर राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत समेत विभिन्न संरचनाओं को प्रदर्शित करेंगे. पहली बार परेड के दौरान राजपथ पर 75 मीटर लंबाई और 15 फीट ऊंचाई के 10 स्क्राल प्रदर्शित किए जाएंगे. 10 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिनपर परेड देखी जा सकेगी.
राजपथ पर इस बार परेड 10.30 बजे शुरू होगी. हर साल यह 10 बजे से शुरू होती थी. लेकिन घने कोहरे के चलते यहां बैठे लोगों को फ्लाईपास्ट और परेड आसानी से नहीं दिख पाती थी. ऐसे में इस बार समय बढ़ाने का फैसला किया गया है.
इस साल गणतंत्रदिवस कुछ खास है. दरअसल, देश आजादी का 75वां साल मना रहा है. इसके तहत देशभर में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर रक्षा मंत्रालय की ओर से परेड में कुछ नई झांकियों को शामिल किया है.