scorecardresearch
 

Republic Day Parade Live Streaming: कब और कैसे देखें रिपब्लिक डे की परेड, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग? यहां जानें सबकुछ

Republic Day Parade 2024 Live Streaming 26 January: गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड (Republic Day Parade) में देशभर के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली जाएंगी. परेड का शानदार नजारा आकर्षण का केंद्र रहेगा. आप भी गणतंत्र दिवस परेड 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Advertisement
X
Republic Day Parade
Republic Day Parade

Live Streaming of 76th Republic Day Parade 26 January 2025: आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होगा. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो हैं. पिछले साल, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे, जबकि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने 2023 में इस अवसर की शोभा बढ़ाई थी.

इस बार क्या खास?

कर्तव्य पथ पर आज 10.30 बजे से परेड शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो समारोह का हिस्सा होंगे. इस परेड में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ 10 मंत्रालयों और विभागों की अनूठी थीम वाली झांकियां शामिल होंगी. इस बार झांकियों का थीम- ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ रखी गई है. उत्तर प्रदेश की तरफ से महाकुंभ, गुजरात की तरफ से औद्योगिक इनोवेशन और ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से 'लखपति दीदी' की सफलता पेश की जाएगी.

Advertisement

अगर आप भी 26 जनवरी के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस की आकर्षक परेड (Republic Day Parade 2025) लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कहां देख सकते हैं.

When and where to watch parade live: यहां देखें गणतंत्र दिवस परेड की पूरी परेड

बता दें कि गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक मौके पर हर साल दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड (Parade) के भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड (Republic Day Parade) में देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकलती हैं. परेड का शानदार नजारा आकर्षण का केंद्र होता है. 

गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देशभर में दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सुबह से शुरू होकर कर्तव्य पथ पर होने वाले कार्यक्रमों के अंत तक किया जाता है. राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन के अलावा आजतक LIVE TV पर भी गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. इसके अलावा, आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रोग्राम देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित कई खबरें पढ़ी भी जा सकती हैं.

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) परेड को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. कहीं बाहर जाने से पहले दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement