गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. दिल्ली के राजपथ पर आज सुबह 10 बजे से परेड निकलनी है, साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की ट्रैक्टर रैली भी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सामने आज कई चुनौतियां हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में किस तरह सुरक्षा के मोर्चे पर एजेंसियों ने तैयारी की है, एक नज़र डालिए...
• राजपथ के आस-पास करीब 6 हजार जवानों की तैनाती, जो हर चीज़ पर नज़र रखेंगे. वहीं दिल्ली की सीमाओं और अन्य इलाकों में भी हजारों जवान तैनात किए गए हैं.
• दिल्ली में राजपथ के आसपास ही कई स्थानों पर 140 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही इनमें फेशिअल रेकिग्नेशन सिस्टम भी है, जिसमें करीब 50 हजार से अधिक संदिग्धों का डाटा है. अगर कोई दिल्ली में संदिग्ध हरकत करता हुआ पाया गया, तो पुलिस को उसकी तुरंत पहचान होगी.
• राजपथ पर परेड स्थल के पास हर किसी की पुख्ता चेकिंग की जाएगी. चेकिंग करने वाले लोग पीपीई किट में तैनात होंगे. साथ ही आम लोगों से भी मास्क और अन्य कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
• राजपथ के आठ किमी. के आसपास के इलाके में कई बिल्डिंगों पर शार्प शूटर तैनात किए गए हैं, जो हर किसी की गतिविधि पर नज़र बनाए हुए हैं.
• दिल्ली में आज राजपथ की परेड के साथ-साथ किसानों की ट्रैक्टर रैली भी है. ऐसे में पूरे शहर में पांच लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जो बॉर्डर से शुरू होती है और राजपथ तक कवर करती है.
• गणतंत्र दिवस के जश्न पर इस बार कोरोना का साया है, यही कारण है कि इस बार राजपथ पर निकलने वाली परेड के दीर्घाक्षेत्र में सिर्फ 25 हजार लोग ही आ सकेंगे. हर साल यहां दर्शकों की संख्या एक लाख से अधिक होती है.
• कोरोना संकट के कारण ही इस बार परेड का रूट भी छोटा कर दिया गया है. पहले परेड लाल किले तक जाती थी, जो इस बार सिर्फ नेशनल स्टेडियम तक जाएगी. हालांकि, जो झांकियां हैं वो लालकिले तक ही जाएंगी.