scorecardresearch
 

Republic Day: 26 जनवरी के मौके पर आतंकी हमले की आशंका, IB ने अलर्ट किया जारी

आईबी ने अलर्ट में कहा है कि इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत के बड़े नेताओं, VVIP को टारगेट करने की योजना बना रहा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईबी ने 9 पन्नों का अलर्ट किया जारी
  • दिल्ली पुलिस ने अलर्ट पर रहने के लिए कहा

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने 26 जनवरी ( Republic Day) के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जताई है. इतना ही नहीं, आईबी ने अलर्ट जारी कर दिल्ली पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है. आजतक के पास आईबी का वो 9 पन्नों का अलर्ट मौजूद है. 

Advertisement

आईबी ने अलर्ट में कहा है कि मार्च 2021 को मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत के बड़े नेताओं, VVIP को टारगेट करने की योजना बना रहा है. इतना ही नहीं, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स ने इस्लामिक आतंकियों के साथ नया गठजोड़ भी बनाया है और ये सब कुछ ISI ने किया है, लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जाएं. 
 
अलर्ट के मुताबिक, 25 जनवरी को 5 सेंट्रल एशियाई देशों कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान के प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने की संभावना है. गृह मंत्रालय के जरिए भेजे गए आईबी अलर्ट में कुल 32 पॉइंट पर एसओपीएस, जवाबी उपायों और भारत में एक्टिव आतंकवादी संगठनों के बारे में बताया गया है. 

अलर्ट में आईबी ने गणतंत्र दिवस परेड में आतंकी हमले की आशंका जताई है, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश, हरकत-उल-मुजाहिदीन, हिजबुल-उल-मुजाहिदीन और पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन VVIP को निशाना बना सकते हैं. अलर्ट के मुताबिक आतंकी भीड़-भाड़ वाले स्थानों में तोड़फोड़ कर सकते हैं, हमला कर सकते हैं. 

Advertisement

खालिस्तानी गुटों से खतरा 

अलर्ट के मुताबिक, आईएसआई समर्थित पाकिस्तान में स्थित खालिस्तानी आतंकवादी समूह पंजाब में फिर से संगठित होने और आतंकवादी हमले करने के प्रयास कर रहे हैं और पंजाब और अन्य राज्यों में हमलों की योजना बना रहे हैं.

 - इनपुट फरवरी (2021) के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकवादी समूह प्रधानमंत्री की बैठकों और दौरे पर हमला करने की योजना बना रहे हैं. अन्य प्रो खालिस्तानी आतंकवादी संगठन भी हाई प्रोफाइल व्यक्तियों को टारगेट करने की योजना बना रहे हैं. ड्रोन टेरर स्ट्राइक की संभावनाएं भी हैं.

अन्य राज्यों के साथ बैठक करने को कहा

आईबी ने दिल्ली पुलिस को कुल 32 पॉइंट से दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड पर खतरे की आशंका जताते हुए एक दम पुख्ता इंतजामात करने को कहा है. इतना ही नहीं पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ मीटिंग करने को भी कहा है. वहीं, 14 जनवरी को RDX से बने IED मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के वैसे भी हांथ पांव फूले हुए हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस खासतौर से संसद भवन के आस पास और लाल किले के आस पास अभी से सुरक्षा कड़ी कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement