scorecardresearch
 

Republic Day 2024 Wishes: 26 जनवरी को अपनों को भेजें ये मैसेज, खास अंदाज में दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

26 जनवरी का दिन संपूर्ण भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. इस दिन देश की राजधानी नई दिल्ली में कर्तव्यपथ पर परेड निकाली जाती है. हम आपके लिए लेकर आए हैं ये खास बधाई संदेश, जिनके माध्यम से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Republic Day Wishes 2024 (Image: Pinterest)
Republic Day Wishes 2024 (Image: Pinterest)

> हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है. 
भारत मां की संतान हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है. 
गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

 

> राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!
गणतंत्र दिवस की बधाई

 

> भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान
दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!
Happy Republic Day 2024

 

> आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो मां भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!
Happy Republic Day

 

> मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए.
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

 

> याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.
Happy Republic Day 2024

 

> ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए. 
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

> ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.
Happy Republic Day 
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement