बाजार में सब्जी लेने जाएं, पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल भराएं या रसोई गैस के लिए PNG या LPG का भुगतान करें, आज आम आदमी के जेहन में सबसे पहले एक ही बात आती है, उफ्फ ये महंगाई. इस साल की शुरुआत से सितंबर तक यानी 9 महीने लगातार देश में खुदरा महंगाई उच्च स्तर पर बनी हुई है. हालात ये है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रिटेल इंफ्लेशन के लिए जो 6% की मैक्सिमम लिमिट तय की है, ये पूरे 9 महीने उससे ऊपर रही है.
बुधवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने सितंबर 2022 के Retail Inflation Rate के आंकड़े जारी कर दिए. सितंबर में खुदरा महंगाई दर 7.41 प्रतिशत रही है. ये अगस्त 2022 के 7% और सितंबर 2021 के 4.3% से अधिक है.
महंगी हुई खाने की थाली
कोविड के असर के चलते पहले से महंगाई से जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए फरवरी में रूस और यूक्रेन का युद्ध (Russia-Ukraine War) और बुरी खबर लेकर आया. युद्ध का अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर असर, महंगा होता पेट्रोल-डीजल और आपूर्ति से जुड़ी बाधाओं ने महंगाई को अपने चरम पर पहुंचा दिया. उसके बाद से महंगाई नीचे आई ही नहीं.
‘कोढ़ में खाज’ बनी अनिश्चित बारिश
अभी हालत ये है कि सब्जी, फल, अनाज और आम आदमी की थाली का बहुत सारा सामान अत्याधिक महंगा हो चुका है. वहीं इस साल मानसून की अनिश्चित बारिश ने ‘कोढ़ में खाज’ का काम किया. अगर सिर्फ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर देखी जाए तो स्थिति और बुरी है. सितंबर 2022 में फूड प्राइस इंडेक्स यानी कि खाद्य मुद्रास्फीति दर 8.60% रही है. जबकि अगस्त 2022 में ये 7.62% और पिछले साल सितंबर में 0.68% थी.
सब्जी, मसाले, पेट्रोल और खाद्यान्न ने रुलाया
महंगाई की हालत ऐसी है कि कुछ कैटेगरी में ये सितंबर 2022 में 10% से भी ऊपर रही है. अगर कैटेगरी वाइज देखें तो सबसे अधिक महंगाई सब्जियों की कीमत में यानी 18.05% दर्ज की गई, जबकि मसाले की महंगाई दर 16.88% बढ़ गई.वहीं कपड़ों और जूतों का इंफ्लेशन रेट 10.17% और ईंधन एवं बिजली सेक्टर की महंगाई दर 10.39% रही है. इसके अलावा अनाज और खाद्यान्न उत्पाद की कैटेगरी में महंगाई दर 11.53% रही है.
गांव में भी दिख रहा महंगाई का असर
एक दौर था, जब महंगाई को शहरों का विकार समझा जाता था. लेकिन अब महंगाई का विस्तार गांव तक हो चुका है. सितंबर 2022 के आंकड़े देखें तो शहरों में खुदरा महंगाई दर 7.27% रही है, जबकि गांव में ये 7.56% पर पहुंच गई है. वहीं खाद्य खुदरा महंगाई दर को देखें तो शहरों में जहां ये 8.65% रही है, तो वहीं गांव में भी ये 8.53% हो गई है.