तेलंगाना के मुख्यमंत्री और राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि जिस तरह से हर दवाई की एक्सपायरी डेट होती है. ठीक उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम की 'दवाई' भी जल्द ही एक्सपायर हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में मोदी 'दवाई' कारगर साबित नहीं होगी. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को नागपुर में आयोजित कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा खुद को ऐसा शख्स बताते हैं, जिनका 56 इंच का सीना है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी, जब एक आम शख्स संसद में घुसा तो आप उसे रोक भी नहीं पाए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब है अडानी और प्रधानमंत्री. जब राहुल गांधी लोकसभा में सवाल करते हैं तो अडानी इंजन मरम्मत के लिए गैराज चला जाता है. ठीक इसी तरह से मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का इंजन भी काम करना बंद कर देगा.
कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्ता में जरूर आएगी
रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की वजह से कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्ता में जरूर आएगी. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कर्नाटक और फिर तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई थी. लोकसभा चुनाव की वजह से अगले 100 दिन कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.