scorecardresearch
 

'17 साल से मैंने उससे बात नहीं की', जानें कोलकाता के दरिंदे संजय रॉय की बहन ने क्यों तोड़ दिया था रिश्ता

कोलकाता कांड के आरोपी संजय रॉय की बहन ने बताया कि उनकी पिछले 17 साल से संजय से बात नहीं हुई. अगर उसने वाकई कुछ किया है, तो मैं उसे मिलने वाली किसी भी सजा को स्वीकार करूंगी. अगर उसने किसी लड़की के साथ ऐसा किया है तो यह बहुत गलत है.

Advertisement
X
Sanjay Roy (File Photo)
Sanjay Roy (File Photo)

कोलकाता की रेजिडेंट डॉक्टर से रेप-मर्डर के आरोपी संजय रॉय से उसकी बहन ने 17 साल से बात नहीं की. इतने लंबे समय से संजय की बहन उसके कॉन्टेक्ट में नहीं है. पश्चिम बंगाल में हुई इस दर्दनाक वारदात के बाद आरोपी संजय रॉय की बहन ने एजेंसी से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने संजय के बचपन से लेकर वयस्क होने तक के व्यवहार के बारे में बताया.

Advertisement

आरोपी की बहन ने कहा,'संजय बचपन में दूसरे बच्चों की तरह ही सामान्य था. मैंने उसमें कभी कुछ भी अजीब नहीं देखा. वह पुलिस की नौकरी (नागरिक स्वयंसेवक) में था. इसलिए कभी उसकी दिन की शिफ्ट होती थी तो कभी रात की. मैंने उसके बारे में कभी कुछ नहीं सुना कि वह किसी लड़ाई में शामिल हुआ हो. मुझे नहीं पता कि उसने कुछ किया है या नहीं. अगर उसने वाकई कुछ किया है, तो मैं उसे मिलने वाली किसी भी सजा को स्वीकार करूंगी. अगर उसने किसी लड़की के साथ ऐसा किया है तो यह बहुत गलत है.'

'शादी के लिए तैयार नहीं थे पिता'

संजय रॉय की बहन ने कहा,'मैंने 17 सालों में उससे बात नहीं की है. न तो वो मुझसे मिलने आया और न ही मैं उनसे मिलने गई. मैंने उसे सालों से नहीं देखा है. इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती. दरअसल, मेरे पिता मेरी शादी के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि जहां मैं शादी कर रही हूं, अगर वहां मेरी शादी हुई तो वो मुझसे सारे रिश्ते खत्म कर देंगे. इसलिए शादी के बाद उनसे कोई रिश्ता नहीं रहा.'

Advertisement

संजय की मां ने कही थी ये बात

इससे पहले संजय की मां ने आज तक से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था,'मुझे नहीं पता कि अदालत में अपील कैसे करनी है. मैं अकेली हूं. अगर मैं उससे (संजय) मिलूंगी तो पूछूंगी कि बाबू तुमने ऐसा क्यों किया? मुझे नहीं पता कि उसे ऐसा करने के लिए किसने प्रभावित किया. मेरा बेटा कभी ऐसा नहीं था. अगर किसी ने उसे फंसाया है तो उस व्यक्ति को सजा मिलेगी. अगर उसने ऐसा किया है तो भगवान उसे सजा देंगे.'

रेप के बाद किया गया था मर्डर

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की लाश मिली थी. जांच में सामने आया था कि महिला डॉक्टर को रेप करने के बाद बेरहमी से मारा गया है. पुलिस ने इस मामले में संजय रॉय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. घटना के सामने आने के बाद देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध में हड़ताल शुरू कर दी थी. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें संजय रॉय घटनास्थल पर साफतौर पर नजर आ रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement