scorecardresearch
 

कोलकाता: RG कर अस्पताल भ्रष्टाचार मामले से संबंधित डॉक्यूमेंट पेश करे एजेंसी, स्पेशल कोर्ट का CBI को निर्देश

कोलकाता की स्पेशल कोर्ट ने एजेंसी से शुक्रवार को आरजी मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मामले से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट को अगली सुनवाई के दौरान पेश करने को कहा है. वहीं, बीते दिनों हाईकोर्ट ने विशेष अदालत को गवाहों की लिस्ट को ध्यान में रखने और उनके अनुसार कार्यक्रम तय करने का निर्देश दिया,

Advertisement
X
CBI. (सांकेतिक फोटो)
CBI. (सांकेतिक फोटो)

कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान हुई कथित अनियमितताओं से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में कोलकाता की एक अदालत ने सीबीआई को अगली सुनवाई के दौरान मामले से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट पेश करना का निर्देश दिया है.

Advertisement

सीबीआई ने अलीपुर की विशेष अदालत में न्यायाधीश को बताया कि उसे पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य द्वारा संचालित केंद्र में धन से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में संदीप घोष और अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिली है.

HC ने दिया विशेष कोर्ट को निर्देश

अदालत ने एजेंसी से शुक्रवार को मामले से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को अगली सुनवाई के दौरान पेश करने को कहा है. हाईकोर्ट ने 28 जनवरी को विशेष अदालत को निर्देश दिया था कि इस मामले की अगली सुनवाई से एक हफ्ते के अंदर आरोप तय करने के प्रयास किए जाए.

हाईकोर्ट ने विशेष अदालत को गवाहों की लिस्ट को ध्यान में रखने और उनके अनुसार कार्यक्रम तय करने का निर्देश दिया, ताकि मामले की सुनवाई में तेजी आ सके और जल्द से जल्द इसका निष्कर्ष निकाला जा सके.

Advertisement

CBI ने दाखिल किया आरोपपत्र

हाईकोर्ट के आदेश में सीबीआई ने संदीप घोष के प्रिंसिपल के कार्यकाल के दौरान अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है. इस मामले में 29 नवंबर को मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था. 

हाईकोर्ट का सीबीआई को निर्देश सुविधा के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली की एक याचिका के जवाब में आया है, जिन्होंने अपने पूर्व प्रिंसिपल के कार्यकाल के दौरान राज्य द्वारा संचालित संस्थान में कथित वित्तीय भ्रष्टाचार के कई मामलों में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की मांग की थी.

संदीप घोष के आरजी कर मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल रहने के दौरान पिछले साल 9 अगस्त को सेमिनार रूम के अंदर एक महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद शव मिलने के बाद देश में आक्रोश फैल गया. इस घटना के तीन हफ्ते बाद कॉलेज में कथित वित्तीय भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने पिछले साल 2 सितंबर को संदीप घोष और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement