देश के 6 राज्यों के अलग-अलग शहर इन दिनों हिंसा की आग में झुलस रहे हैं. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर घटनाएं दुर्गा पूजन के दौरान विसर्जन जुलूस में पथराव की है. आइये जानते हैं कि इन राज्यों के कौन-कौन से शहर इस समय हिंसा की आग में झुलस रहे हैं.
UP के बहराइच में एक की मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच के महराजगंज में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, फायरिंग और आगजनी हुई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में हरदी थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, यहां शाम को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकली थी. जुलूस जब महराजगंज बाजार में पहुंचा और लोग जयकारा लगाते हुए अब्दुल हमीद के घर के सामने से जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने पथराव के साथ फायरिंग भी कर दी. इनमें रेहुआ मंसूर गांव के ही रहने वाले राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ को गोली लग गई, जबकि एक अन्य शख्स भी घायल हो गया.
बेगूसराय: दो पक्षों में हिंसा, लाठीचार्ज
बिहार के बेगूसराय में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. प्रतिमा विसर्जन दो घंटे के लिए रुक गया. हालांकि, बाद में डीएसपी और एसडीओ मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर लोगों को शांत कराया. इस दौरान भीड़ उग्र भी हुई और पुलिस के साथ मारपीट भी की. आरोप है कि जिला पार्षद अमित देव के समर्थकों ने आतिशबाजी का विरोध करने वालों को रोका तो दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई.
गढ़वा: भीड़ ने की गाड़ियों में तोड़फोड़
झारखंड के गढ़वा जिले के लखना इलाके में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर पथराव और हिंसा हुई. वहां उपद्रवियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. पुलिस पर जब बेकाबू भीड़ ने पथराव किया तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. दरअसल, गढ़वा के मदगड़ी गांव में ये झड़प उस वक्त शुरू हुई जब दुर्गा पूजा में प्रतिमा विसर्जन के रूट को लेकर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी.
हावड़ा और नादिया में हिंसक झड़प
पश्चिम बंगाल के हावड़ा से लेकर नादिया तक दुर्गा पूजा के पंडाल से लेकर मूर्ति विसर्जन तक विवाद हुआ और हावड़ा में तो आगजनी और पुलिस पर पथराव भी हुआ है. दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दिन पश्चिम बंगाल के दो इलाकों में हिंसा और उपद्रव की तस्वीरें भी सामने आईं. एक तरफ हावड़़ा के श्यामपुर में दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर तोड़फोड़ की गई. तो वहीं, नादिया के कृष्णानगर इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट के बाद झड़प की तस्वीरें सामने आईं. यहां पुलिस ने करीब 25-30 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
कुरनूल: आपस में भिड़ी आक्रोशित भीड़
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में विजयादशमी के मौके पर हिंसक झड़प हुई. यहां दशहरे के मौके पर हर साल होने वाले बन्नी उत्सव के दौरान हुई झड़प 70 लोग घायल हो गए. इसमें 2 लोगों की हालत गंभीर है. घटना जिले के देवरागट्टू गांव की बताई जा रही है. दरअसल, इस उत्सव के दौरान लाठी युद्ध की परंपरा है, जिसमें मल्लेश्वर स्वामी की मूर्तियों पर दावा करने के लिए आपस में ग्रामीण प्रतिस्पर्धा करते हैं. लेकिन पुलिस ने इस बार इन परंपराओं को सख्त सुरक्षा कर रखी थी. इसके कारण भीड़ आक्रोशित हो गई और प्रतिभागियों के बीच ही झड़प शुरू हो गई.
हैदराबाद: मंदिर के अंदर घुसकर तोड़ी मूर्ति
तेलंगाना के हैदराबाद में भी एक मंदिर के अंदर घुसकर मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है, जिसके बाद लोगों में आक्रोश है. घटना हैदराबाद के सिकंदराबाद के कुर्मागुड़ा इलाके की है, जहां मुथ्यालम्मा मंदिर के अंदर की मूर्ति में तोड़फोड़ के बाद श्रद्धालु आक्रोशित हो गए. स्थानीय निवासियों ने मंदिर के बाहर ही सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, हालांकि पुलिस का दावा है कि एक आरोपी को लोगों ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने खुद मंदिर का मुआयना किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.