scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने की शरद यादव से मुलाकात, कहा- वो मेरे गुरु हैं, उनसे बहुत कुछ सीखा...

शरद यादव ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि राहुल मुझसे मिलने आए. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी गरीबों के लिए दिल से काम करते हैं. शरद ने इसी बीच राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की चाहत भी जता दी. उन्होंने कहा कि राहुल 24 घंटे कांग्रेस को चलाते हैं, उन्हें ही पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए.   

Advertisement
X
राहुल गांधी और शरद यादव की मुलाकात
राहुल गांधी और शरद यादव की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज (शुक्रवार) पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मुलाकात की. इसके बाद से ही अटकलों का दौर जारी है. हालांकि मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

Advertisement

मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि शरद यादव मेरे गुरु हैं. इसीलिए मैं अपने गुरु से मिलने आया था. उन्होंने कहा कि मैंने शरद यादव से बहुत कुछ सीखा है. वहीं, शरद यादव ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि राहुल मुझसे मिलने आए. 

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मौज़ूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक्त कैसा होगा इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं,  जो आने वाला है, वह आप ने अपनी जिंदगी में देखा भी नहीं होगा. इस देश को रोजगार देने वाली रीढ़ की हड्डी (SSI यूनिट) वह टूट गई है. इन्होंने जो यह रीढ़ की हड्डी तोड़ी है, इसका नतीजा अगले 2-4 साल के अंदर आएगा और वह नतीजा बहुत भयंकर होगा.

आगे राहुल ने कहा कि जैसे रूस यूक्रेन को कह रहा है कि डोनबास और लुहांस्क आपका नहीं है. उसी तरह से चीन भारत को कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपका नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने फौज वहां बैठा रखी है, जो मॉडल वहां लागू हुआ है, वह यहां भी किया जा सकता है. मगर सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है. अगर सरकार ने सच्चाई को स्वीकार नहीं किया और तैयारियां नहीं की, तो जब मामला खराब होगा, तो आप जवाब नहीं दे पाओगे.

Advertisement

आगे शरद यादव ने कहा कि राहुल गांधी गरीबों के लिए दिल से काम करते हैं. शरद ने इसी बीच राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की चाहत भी जता दी. उन्होंने कहा कि राहुल 24 घंटे कांग्रेस को चलाते हैं, उन्हें ही पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए.   

Advertisement
Advertisement