scorecardresearch
 

'मुसलमान विरोधी क्या ईदी देंगे पता नहीं...', BJP के सौगात-ए-मोदी कैम्पेन पर तेज प्रताप ने साधा निशाना

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने यह निर्णय अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी की अध्यक्षता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया. जमाल सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को इन त्योहारों के दौरान सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की भी हिदायत दी.

Advertisement
X
राजद नेता तेज प्रताप यादव. (Photo: X/@RJD)
राजद नेता तेज प्रताप यादव. (Photo: X/@RJD)

बीजेपी के 'सौगात-ए-मोदी' कैम्पेन पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'ये लोग आरएसएस और नाथू राम गोडसे के वंशज हैं. ये लोग मुसलमान विरोधी हैं, दंगा-फसाद कराने वाले लोग हैं. ये किसी के हितैषी नहीं. ये लोग क्या ईदी देंगे पता नहीं, लेकिन इससे कोई लाभ नहीं होने वाला.' बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ईद के अवसर पर देशभर में मुस्लिम समुदाय के 32 लाख जरूरतमंद लोगों तक 'सौगात-ए-मोदी' सहायता किट पहुंचाने की योजना बनाई है. 

Advertisement

भाजपा ने अपने अल्पसंख्यक मोर्चा के माध्यम से इसे पूरे देश में शुरू करने की तैयारी की है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पार्टी के इस अभियान की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम जिला स्तर पर सौगात-ए-मोदी किट के साथ ईद मिलन समारोह का आयोजन करेगा. हमारे 32,000 पदाधिकारी ईद के दौरान पूरे देश में सौगात-ए-मोदी नामक सहायता किट लेकर इस अभियान को चलाएंगे, जिसमें भाईचारे का संदेश और प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को सबके प्रयास के जरिए आगे बढ़ाया जाएगा. वे मस्जिदों से संपर्क करेंगे.'

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: मुस्लिम वोटर्स को साधने की तैयारी में बीजेपी, ईद के मौके पर 'सौगात-ए-मोदी' कैंपेन

उन्होंने कहा, 'सौगात-ए-मोदी अभियान निकट भविष्य में गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज और भारतीय नववर्ष के अवसर पर अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के जरूरतमंद लोगों तक सहायता-किट के माध्यम से आगे भी जारी रहेगा.' जमाल सिद्दीकी ने कहा, 'मैंने 32000 पदाधिकारियों में से प्रत्येक को मस्जिदों से सूची लेकर 100 जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार के रूप में सौगात-ए-मोदी किट देने का काम सौंपा है. ईद समारोह और इफ्तार के लिए आवश्यक सभी चीजें सौगात-ए-मोदी किट में उपलब्ध होंगी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इनको...', बिहार विधान परिषद में फिर आमने-सामने आए राबड़ी देवी और नीतीश कुमार

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने यह निर्णय अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी की अध्यक्षता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया. जमाल सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को इन त्योहारों के दौरान सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की भी हिदायत दी. उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सूफी संवाद, मोदी मित्र अभियान कार्यक्रम के प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष वर्चुअल रूप से शामिल हुए. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement