राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बुधवार को घोषणा की कि मनोज कुमार झा और संजय यादव बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे. पार्टी के एक बयान के अनुसार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उनकी उम्मीदवारी को अंतिम रूप दिया. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता झा के लिए यह राज्यसभा में उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी सहयोगी यादव संसद में पदार्पण करेंगे. दोनों उम्मीदवार गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं.
कांग्रेस ने कर्नाटक से अजय माकन को बनाया उम्मीदवार
राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कर्नाटक से अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं मध्य प्रदेश से अशोक सिंह तेलंगाना से रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है. वे बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसके अलावा, वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी एक बार फिर राज्यसभा जाएंगे. सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है. सिंघवी इससे पहले राजस्थान से राज्यसभा भेजे गए थे. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.
15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव
15 राज्यों की जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें बिहार की छह सीटों के अलावा, गुजरात-कर्नाटक की चार-चार, महाराष्ट्र की छह, पश्चिम बंगाल-मध्य प्रदेश की पांच-पांच, उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान-ओडिशा-तेलंगाना-आंध्र प्रदेश की तीन-तीन-तीन-तीन, छत्तीसगढ़-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की एक-एक सीट पर चुनाव होना है.
चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी किया जाएगा. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी, जबकि नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी 16 फरवरी को की जाएगी. प्रत्याशी 20 फरवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इन चुनावों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी, शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटिंग उसी दिन शाम पांच बजे से शुरू होगी.