scorecardresearch
 

RLJP प्रमुख पशुपति पारस ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की, चिराग के तेवर के बीच खास मुलाकात

RLJP अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान पूर्व सांसद प्रिंस राज भी मौजूद रहे हाल के दिनों में LJPR के कई मुद्दों पर सरकार से अलग स्टैंड लिए जाने को देखते हुए यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है.

Advertisement
X
अमित शाह से मिले पशुपति पारस
अमित शाह से मिले पशुपति पारस

राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस अहम मुलाकात में पूर्व सांसद प्रिंस राज भी मौजूद थे. इस मुलाकात को खास तौर पर इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर ने वक्फ बोर्ड बिल, क्रीमी लेयर के लिए आरक्षण और यूपीएससी लैटरल एंट्री समेत कई मुद्दों पर सरकार के रुख से अलग रुख अपनाया है.

Advertisement

आरएलजेपी के अलग रुख के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पशुपति पारस से मुलाकात की थी. अब पारस के अमित शाह से दिल्ली जाकर मिलने से ऐसा लग रहा है कि एनडीए का हिस्सा रहते हुए लोकसभा चुनाव में हाशिए पर रहने के बावजूद उनकी लोकप्रियता फिर से बढ़ रही है. मुलाकात के दौरान पशुपति कुमार पारस ने अमित शाह को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देना जारी रखेगी.

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान ने फिर दिखाया NDA से अलग रुख, जातिगत जनगणना का समर्थन किया, देखें

एनडीए से अलग रुख अपनाए चिराग पासवान

चिराग पासवान ने अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षण के भीतर क्रीमी लेयर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. उनका तर्क है कि इस तरह का वर्गीकरण आरक्षण के मूलभूत लक्ष्यों को कमजोर करता है. उनका कहना है कि इन आरक्षणों का आधार आर्थिक स्थिति के बजाय सामाजिक अन्याय पर केंद्रित होना चाहिए, जो एससी और एसटी समुदायों के लिए क्रीमी लेयर नीति को अनुपयुक्त बनाता है.

Advertisement

यूपीएससी लेटरल एंट्री के मुद्दे के संबंध में, लोजपा का कहना है कि सिविल सेवाओं में प्रवेश के संबंध में कोई भी नीति सभी के लिए होनी चाहिए, और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वंचित समूहों को उचित प्रतिनिधित्व और अवसर मिल सकें.

यह भी पढ़ें: 83 दिन में चार बार NDA से अलग स्टैंड लेते दिखे चिराग, क्या वोटों का समीकरण कर रहा मजबूर?

चिराग पासवान की रणनीति क्या है?

मसलन, चिराग पासवान की लोजपा ने महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से व्यक्त की है, और पारदर्शिता और समानता को प्राथमिकता देने वाले सुधारों की अपील की है. वक्फ बोर्ड विधेयक का समर्थन करने, आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध करने और सिविल सेवा भर्ती में समावेशी नीतियों की वकालत करने की उनकी पार्टी की प्रतिबद्धता, पिछड़े समुदायों के समर्थन को मजबूत करने और उनकी चिंताओं को प्रभावी ढंग से संबोधित करने की उनकी रणनीति को दर्शाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement