scorecardresearch
 

'हिंदुस्तान में सम्मान से जीना चाहते हैं', अमेरिकी सांसद से बोले हरियाणा के मुसलमान

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना की अगुवाई में अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था. इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी.

Advertisement
X
रो खन्ना
रो खन्ना

अमेरिकी सांसद रो खन्ना (Ro Khanna) ने हरियाणा के हिंसा पीड़ित मुस्लिमों, जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के पिता, महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी सहित कुकी समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसा के पीड़ितों ने उनसे अपनी आपबीती साझा की. 

Advertisement

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि नूंह हिंसा पीड़ितों ने रो खन्ना को बताया कि किस तरह से हिंसा का विरोध करने वालों को कीमत चुकानी पड़ी. उनके घर और संपत्तियों को नष्ट कर दिया गया.

मुस्लिम समूह से मुलाकात के बाद रो खन्ना ने कहा कि उन लोगों ने जो पहली बात मुझसे कही, वह यह थी कि वे भारत से प्यार करते हैं और पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. वे बस सम्मान और गरिमा के साथ यहां रहना चाहते हैं. मेरे लिए उन लोगों की बातों और उनके दर्द को सुनना भी बहुत जरूरी था.

बता दें कि 15 अगस्त के मौके पर रो खन्ना की अगुवाई अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था. इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों ने तीन समूहों से अलग-अलग बैठकें की थी. तुषार गांधी ने रो खन्ना से हुई मुलाकात के बाद कहा कि मैंने अमेरिकी सांसद रो खन्ना से मुंबई में मुलाकात की. मैंने उन्हें भारत में हो रहे घटनाक्रमों से वाकिफ कराया. देश इस समय नफरत, विभाजनकारी नीतियों और हिंसा से जूझ रहा है. मेरे ख्याल से वह महात्मा गांधी के परपौत्र से मिलना चाहते थे, जिन्हें वह अपनी प्रेरणा बताते हैं.

रो खन्ना ने मणिपुर के कुकी समुदाय से की मुलाकात

मणिपुर के कुकी समुदाय के लोग अपनी समस्याओं को लेकर अधिक मुखर हैं. उनका कहना है कि जिन जिन इलाकों में वे बहुमत में नहीं हैं, वहां उन पर अत्याचार हो रहे हैं. 

खन्ना ने कहा कि कुकी समुदाय के लोग चाहते हैं कि उनकी आवाज सुनी जाए. उनकी संख्या कम है. राज्य और संसद में उनका प्रतिनिधित्व ना के बराबर है. वे चहाते हैं कि कोई उनकी आवाज को आगे बढ़ाए.

उमर खालिद के पिता से भी की मुलाकात

रो खन्ना ने तिहाड़ जेल में बंद जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के पिता एसक्यूआर इलियास से भी मुलाकात की. खालिद को फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के में संलिप्तता के आरोप में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है. वह सितंबर 2020 से जेल में बंद हैं.

Advertisement

इलियास से मुलाकात को लेकर रो खन्ना ने कहा कि वह कुकी समुदाय से जुड़े लोगों के समूह का हिस्सा थे. मुझे यह पता तक नहीं था कि वह उमर खालिद के पिता हैं, जब तक कि उन्होंने नहीं बताया कि वह कौन हैं. हमने मुलाकात की. सूत्रों का कहन है कि अमेरिकी सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से भी मुलाकात की. 

Advertisement
Advertisement