किश्तवाड़ के मस्सू पैडर इलाके में एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्वार मस्सू में एक बोलेरो कैंपर के गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इलाके में बचाव अभियान जारी है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 6 लोग सवार थे. लापता 2 लोगों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सवार लोग मास्सी से गुलबर्ग जा रहे थे, तभी गाड़ी संन्यास निकट पहाड़ी रोड से फिसलकर 150 मीटर नीचे चिनाब नदी में जा गिरी.
मृतकों की पहचान राज कुमार पुत्र पन्ना लाल उम्र 22 वर्ष निवासी गढ़ पद्दर, मुकेश कुमार पुत्र मान सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी गढ़ पद्दर, हकीकत सिंह पुत्र सेवा राम उम्र 28 वर्ष निवासी गढ़ पड्डर और सतीश कुमार पुत्र नाथ राम 26 वर्ष निवासी गढ़ पड्डर के रूप में हुई है. दो लापता व्यक्तियों की पहचान अशोक कुमार (चालक) और नवरतन (वाहन मालिक) के रूप में की गई है. उधमपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: सिक्किम में बॉर्डर एरिया के पास फिर टूटा पुल, ट्रक गुजरते समय हुआ हादसा, देखें तस्वीरें
चिनाब घाटी जिसमें रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिले शामिल हैं, हाल के वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं का केंद्र बन गई है. अपने दुर्गम इलाके और घुमावदार सड़कों के लिए मशहूर यह घाटी यात्रियों के लिए मौत का जाल साबित हो रही है. पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिससे उनके परिवार बिखर गए हैं. चिनाब घाटी में, 2019 में सड़क दुर्घटना में 113 मौतें हुईं, इसके बाद 2020 में 64, 2021 में कुल 91, 2022 में 81 और 2023 में 114 मौतें हुईं.
पिछले साल 15 नवंबर, 2023 को एक दुर्घटना में डोडा जिले के अस्सार इलाके में एक यात्री बस के सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिरने से लगभग 39 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे. 2019 में किश्तवाड़ जिले में ऐसे ही एक हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे.