scorecardresearch
 

J&K में 57 रोड-स्कूलों के नामकरण: जिस कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने मारा था, श्रीनगर में उन्हीं के नाम हुई सड़क

जम्मू और कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीदों और प्रतिष्ठित नागरिकों के नाम पर 57 स्कूलों, ब्रिज और सड़कों का नामकरण कर दिया है. श्रीनगर के कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू का नाम भी इसमें शामिल है. बिंद्रू की आतंकवादियों ने उनके मेडिकल स्टोर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
LG मनोज सिन्हा के आदेश पर हुआ सड़क और स्कूलों का नामकरण.
LG मनोज सिन्हा के आदेश पर हुआ सड़क और स्कूलों का नामकरण.

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने शहीदों और प्रतिष्ठित नागरिकों के नाम पर 57 स्कूलों और सड़कों का नामकरण किया है. श्रीनगर के कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू का नाम भी इसमें शामिल है. बिंद्रू की आतंकवादियों ने उनके मेडिकल स्टोर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पीयूष सिंगला की ओर से  यह आदेश जारी किया गया है. 

Advertisement

अब श्रीनगर के खानयार में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल का नाम डीएसपी मोहम्मद अय्यूब पंडित के नाम पर रखा गया है. 57 साल के पंडित को 23 जून, 2017 को जामिया मस्जिद के बाहर निर्वस्त्र कर पीट-पीटकर मार डाला गया था.

वहीं, श्रीनगर शहर में नाज से गोनीखान बाजार तक की सड़क का नाम प्रसिद्ध बिंद्रू फार्मेसी चलाने वाले माखन लाल बिंद्रू के नाम पर रखा गया है. पता हो कि 68 साल के बिंद्रू को 2021 में 5 अक्टूबर के दिन उस समय आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, जब वह श्रीनगर के इकबाल पार्क इलाके में अपनी फार्मेसी में थे.

आदेश में कहा गया है कि घगवाल (कठुआ) के गवर्नमेंट हायर मिडिल स्कूल का नाम मेजर रोहित कुमार के नाम पर रखा गया है. मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत 21 सितंबर, 2021 को एक प्रशिक्षण उड़ान पर थे, जब उनका चीता हेलीकॉप्टर पटनीटॉप के पास शिव गढ़ धार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस दुर्घटना में दोनों की जान चली गई थी.  

Advertisement

इसके अलावा शमसाबाद के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल का नाम श्रीनगर में आतंकवादियों की गोली से मारे गए इंस्पेक्टर शब्बीर अहमद भट के नाम पर रखा गया. 

बसंतगढ़ में गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल का नाम सब-इंस्पेक्टर इमरान हुसैन टाक के नाम पर रखा गया है. हुसैन श्रीनगर में 17 नवंबर 2017 को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए थे. उनकी वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. 

आरएस पुरा में सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम फ्लाइट लेफ्टिनेंट अदित्य बाल के नाम पर रखा गया है, जो पिछले साल विंग कमांडर एम राणा के साथ 28 जुलाई में राजस्थान में बाड़मेर के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मिग -21 ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मारे गए थे.  

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आदेश के अनुसार,  पुलिस और सीआरपीएफ के 37 कांस्टेबल और एक एएसआई, 2 हेड कांस्टेबल, 6 चयन ग्रेड कांस्टेबल समेत 5 विशेष पुलिस अधिकारियों के नाम पर सड़कों और स्कूलों का नामकरण किया है. वहीं, कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों के संभागीय आयुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने संभागों में बुनियादी ढांचे और संपत्ति के नामकरण की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करें. 
  

Advertisement
Advertisement