कोलकाता के टॉलीगंज क्षेत्र के रीजेंट पार्क इलाके में सोमवार शाम एक परिवार के घर में लाखों रुपये की नकदी और गहनों की डकैती हुई. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूटपाट की. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला कि बदमाशों ने महिला का पीछा किया और उसके घर में घुस गए. घर में दाखिल होते ही उन्होंने महिला को धमकाया और जबरन गहने और नकदी लूट ली. घर में मौजूद गहने अगले महीने परिवार में होने वाली शादी के लिए रखे गए थे, लेकिन लुटेरों ने उन्हें भी लूट लिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि लुटे गए गहनों की कीमत कई लाख रुपये थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 'पसोंडा गैंग' के दो कुख्यात लुटेरों को किया गिरफ्तार
करीबी लोगों पर शक, पुलिस कर रही जांच
प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि घटना में किसी करीबी व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है. पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ महीने पहले परिवार के एक रिश्तेदार ने पीड़ित महिला से कर्ज मांगा था, जिसे उसने देने से इनकार कर दिया था. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या यह डकैती बदले की भावना से की गई थी.
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों का सुराग मिल सके. पुलिस टीम का कहना है कि जल्द से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.