डीएलएफ लैंड डील (DLF Land Deal) को लेकर हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया है कि मामले में किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है. जांच एजेंसी अभी इस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले लैंड डील मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को क्लीन चिट दिए जाने की खबर थी.
दरअसल रेवेन्यू अधिकारियों ने कहा था कि वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी की ओर से रियल्टी कंपनी डीएलएफ को ट्रांसफर दी गई जमीन में किसी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ था.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा और अन्य के खिलाफ सितंबर 2018 को गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज की गई थी. हरियाणा के रेवेन्यू अधिकारियों का कहना है कि स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी की ओर से डीएलएफ को ट्रांसफर की गई 3.5 एकड़ जमीन को लेकर किसी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ.
यह जानकारी बुधवार को एक हलफनामे के जरिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष दी गई. आरोप है कि कांग्रेस नेता मामले में अफवाह फैला रहे हैं.
हरियाणा सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा जमीन सौदे में क्लीन चिट दिए जाने के मामले में कहा है कि जमीन सौदे मामले में वाड्रा को अब तक क्लीन चिट नहीं दी गई है. जांच एजेंसी अभी इस मामले की जांच कर रही है. कांग्रेस अफवाह फैला रही है.
हरियाणा सरकार के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि हरियाणा में रॉबर्ट वाड्रा को किसी भी घोटाले में अभी तक कोई क्लीन चिट नहीं मिली है. जांच एजेंसियां अपना कार्य कर रही है.