scorecardresearch
 

'SPG हटाना गलत था, वो जनता के बीच में रहती हैं...', प्रियंका की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए पति रॉबर्ट वाड्रा

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. रॉबर्ट ने कहा कि प्रियंका निडर हैं और वो जनता के बीच रहती हैं, उनकी सुरक्षा से एसपीजी कवर भी हटा लिया गया है. उनकी सुरक्षा को लेकर हम चिंतित रहते हैं.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी की सुरक्षा को लेकर रॉबर्ट वाड्रा चिंतित हुए
प्रियंका गांधी की सुरक्षा को लेकर रॉबर्ट वाड्रा चिंतित हुए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी देशभर में चुनाव प्रचार में जा रही हैं. गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली और अमेठी में भी प्रियंका गांधी पूरी तरह एक्टिव हैं और दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत के लिए जुटी हुई हैं. इस बीच उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी की सुरक्षा की चिंता जताई है.  

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका की सुरक्षा को लेकर कहा, "एक थ्रेट परसेप्शन रहता है. बीजेपी ने उनका एसपीजी हटा दिया है... प्रियंका प्रचार करती हैं जाकर... प्रियंका नडर हैं... वो लोगों के बीच में रहती हैं, लेकिन हम उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित रहते हैं. एसपीजी हटाना गलत था." 

बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा वापस ले ली गई थी. उसके बाद इस परिवार को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई थी, जिसमें सीआरपीएफ के कमांडो सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहते हैं. गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद सिर्फ प्रधानमंत्री के पास ही एसपीजी की सुरक्षा रहती है. इससे पहले एसपीजी की सुरक्षा सिर्फ चार लोगों के पास थी जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल था. 

Advertisement

सैम पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट ने दी प्रतिक्रिया 

इसके अलावा वाड्रा ने सैम पित्रोदा के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिस पर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने कहा, "जब आप इस परिवार (गांधी) से जुड़े जाते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना पड़ता है.  सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं.' मिस्टर सैम पित्रोदा ने जो भी बकवास की है..बकवास ही की है, कोई आदमी जो इतना पढ़ा लिखा है वो कैसे ऐसा बोल सकता है? वो राजीव जी के बहुत करीबी थे." 

रॉबर्ट ने दिया अपना ही उदाहरण 

खुद का उदाहरण देते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं राजनीति में ही हूं, क्योंकि हर आदमी मुझे राजनीतिक तरीके से ही देखता है. हमेशा देखता हूं कि जो सवाल-जवाब होगें वो राहुल गांधी से संबंधित होते हैं. लोग उम्मीद करते हैं कि आपके कहने से हर चीज हो जाएगी और आप आओगे तो हर चीज हो जाएगी. जब से मेरा नाता जुड़ा है तो सबसे मुझे इसी तरह से देखा है, कोई उद्योगपति की तरह नहीं देखा है. उन्होंने देखा है कि मैं एक राजनेता हूं."

Live TV

Advertisement
Advertisement