केंद्र की मोदी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर निशाने पर है. सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी अनोखे तरीके से इस मसले पर केंद्र सरकार का विरोध किया. सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा अपने दफ्तर तक साइकिल की सवारी कर पहुंचे, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आम लोगों के दुख को समझना चाहिए.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अगर मैं आम आदमी की मुश्किलों के बारे में बोलना है, तो मुझे उनकी तकलीफ को समझना पड़ेगा. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आज आम लोगों ने अपनी बाइक-स्कूटर घर पर रख दिए हैं, क्योंकि पेट्रोल-डीजल महंगा है.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बीजेपी लगातार सवाल उठाने वालों पर निशाना साधती है, अब मैं ये मुद्दा उठा रहा हूं तो वो मुझे देशद्रोही भी कह सकते हैं.
तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में अपने दफ्तर तक रॉबर्ट वाड्रा ने चलाई साइकिल।
— AajTak (@aajtak) February 22, 2021
देखिए #RobertVadra से @mausamii2u की ख़ास बातचीत #ReporterDiary
अन्य वीडियो: https://t.co/mf6keLW7vJ pic.twitter.com/vmu7A3nhpd
बीजेपी द्वारा सवाल उठाने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मेरा परिवार मुझे सुरक्षित देखना चाहता है, इसलिए मेरे साथ सुरक्षा चल रही है. लेकिन वो इससे रुकेंगे नहीं और ऐसे ही साइकिल से ही दफ्तर का सफर करते रहेंगे.
आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा लगातार सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद की थी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था.
रॉबर्ट वाड्रा से पहले सोमवार को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल के मसले पर आड़े हाथों लिया था. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद आम आदमी को पेट्रोल-डीजल महंगे में दे रही है और अपने मित्रों को फायदा पहुंचा रही है.