कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बार तो नहीं लेकिन वह अगली बार चुनाव जरूर लड़ेंगे.
वाड्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी चाहेगी तो वह अगली बार चुनाव जरूर लड़ेंगे. लोग चाहते हैं कि मैं सक्रिय राजनीति में शामिल होऊं. सामाजिक सेवा करने का मेरा उद्देश्य ये नहीं है कि इससे मैं आसानी से राजनीति में प्रवेश कर जाऊं. राजनीति में प्रवेश करना आसान है लेकिन मैं अपने काम की वजह से राजनीति में शामिल होऊंगा ना कि गांधी परिवार से जुड़े होने की वजह से.
इससे पहले उन्हें लेकर अमेठी से उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें थी. उस समय वाड्रा ने कहा था कि देश के हर कोने में इस पर चर्चा चल रही है. यह जनता की पुकार है. उन्होंने कहा था कि वह लोगों की कड़ी मेहनत को समझते हैं. अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं, उनके क्षेत्र में जाऊं और उनकी समस्याएं सुनूं ताकि वे प्रगति कर सकें. मैं भी राजनीति में आने का इच्छुक हूं लेकिन निर्णय सही समय पर लिया जाएगा. अभी कोई जल्दी नहीं है.