ओडिशा के राउरकेला में माल गोदाम बस्ती में एक मालगाड़ी घुस गई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी को शंटिंग किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. ऐसे में मालगाड़ी सड़क को पार कर टेम्पो को रौंदते हुए बस्ती में घुस गयी. इस हादसे से लोग दहशत में आ गए. जिस बस्ती में हादसा हुआ, वह बस्ती रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई है. ऐसे में लोग आरोप लगा रहे हैं कि रेलवे द्वारा अवैध कब्जा हटवाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
सुबह करीब 6:00 बजे कि यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कंटेनर वाली मालगाड़ी को शंटिंग किया जा रहा था. इसी दौरान माल गोदाम शेड में ट्रेन पटरी से उतरकर सीधे माल गोदाम के बस्ती में जा घुसी. इस ट्रेन के बस्ती में घुसते ही बस्ती में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गयी. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और किसी तरह अपनी जान बचाई.
दहशत में आए लोग
ट्रेन ने एक टेम्पो को भी चपेट में ले लिया और उसे रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर 5 मीटर और भीतर ट्रेन घुसती तो कई झोपड़ियां को भी अपनी चपेट में ले लेती. घटना के बाद शंटिंग कर रहे चालक भी मौके से भाग निकले. जिस बस्ती में ट्रेन घुसी है, वह बस्ती भी अवैध है.
बस्ती में रहने वालों को अब यह डर सताने लगा है कि रेलवे माल गोदाम बस्ती को खाली करने के लिए शायद इस तरह की घटना को अंजाम देकर खौफ पैदा कर रही है. बस्ती में रहने वाले लोगों में इसको लेकर भारी गुस्सा भी है और खौफ भी.