scorecardresearch
 

पटरी से छोड़ ट्रेन बस्ती में घुसी, लोगों में मच गई अफरातफरी, ओडिशा के राउरकेला में हुआ हादसा

ओडिशा के राउरकेला में माल गोदाम बस्ती में एक मालगाड़ी घुस गई. जिस बस्ती में मालगाड़ी घुसी, वह बस्ती रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है.

Advertisement
X
राउरकेला में बस्टी में घुसी ट्रेन
राउरकेला में बस्टी में घुसी ट्रेन

ओडिशा के राउरकेला में माल गोदाम बस्ती में एक मालगाड़ी घुस गई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी को शंटिंग किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. ऐसे में मालगाड़ी सड़क को पार कर टेम्पो को रौंदते हुए बस्ती में घुस गयी. इस हादसे से लोग दहशत में आ गए. जिस बस्ती में हादसा हुआ, वह बस्ती रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई है. ऐसे में लोग आरोप लगा रहे हैं कि रेलवे द्वारा अवैध कब्जा हटवाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

Advertisement

सुबह करीब 6:00 बजे कि यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कंटेनर वाली मालगाड़ी को शंटिंग किया जा रहा था. इसी दौरान माल गोदाम शेड में ट्रेन पटरी से उतरकर सीधे माल गोदाम के बस्ती में जा घुसी. इस ट्रेन के बस्ती में घुसते ही बस्ती में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गयी. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और किसी तरह अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें: Jalgaon Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, 12 लोगों की मौत

दहशत में आए लोग

ट्रेन ने एक टेम्पो को भी चपेट में ले लिया और उसे रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर 5 मीटर और भीतर ट्रेन घुसती तो कई झोपड़ियां को भी अपनी चपेट में ले लेती. घटना के बाद शंटिंग कर रहे चालक भी मौके से भाग निकले. जिस बस्ती में ट्रेन घुसी है, वह बस्ती भी अवैध है. 

Advertisement

बस्ती में रहने वालों को अब यह डर सताने लगा है कि रेलवे माल गोदाम बस्ती को खाली करने के लिए शायद इस तरह की घटना को अंजाम देकर खौफ पैदा कर रही है. बस्ती में रहने वाले लोगों में इसको लेकर भारी गुस्सा भी है और खौफ भी.

Live TV

Advertisement
Advertisement