कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद से देशभर में गुस्सा है. ममता बनर्जी सरकार पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अब इस मामले पर RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी प्रतिक्रिया दी है. मोहन भागवत ने कहा कि सरकार को चाहिए कि दोषियों को खोजकर जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए.
क्या बोले मोहन भागवत
RSS चीफ मोहन भागवत दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता में हैं. इस दौरान मोहन भागवत से रविवार शाम को बड़ा बाजार में एक कार्यक्रम के दौरान जब आरजी कर अस्पताल की घटना के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा इस घटना को लेकर समाज के लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं. सरकार को चाहिए कि दोषियों को खोजकर कड़ी सजा दे.
बता दें कि आरजी कर अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात को एक लेडी डॉक्टर से हैवानियत की खबर सामने आई थी. इस मामले में तब एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था. देशभर के डॉक्टरों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था. ममता सरकार भी इस मुद्दे पर घिरी नजर आई. कॉलेज के प्रिंसिपल भी जांच के दायरे में आ गए. मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: ममता बनर्जी तत्काल बुलाएं कैबिनेट की बैठक, राज्यपाल की CM को नसीहत
संदीप घोष फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं. उनपर वित्तीय अनियमितता के भी मामले चल रहे हैं. इस घटना पर बंगाल में कई दिनों तक प्रदर्शन भी चला है. टीएमसी के कई नेताओं ने भी इस घटना के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया था. बंगाल के राज्यपाल भी इस मुद्दे पर ममता सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, ममता बनर्जी ने रेप की घटनाओं को रोकने के लिए एक नया बिल पास किया है.
यह भी पढ़ें: 8 दिन की CBI कस्टडी में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, कोर्ट ने दी मंजूरी