scorecardresearch
 

'अग्निपथ स्कीम के पीछे RSS का हिडेन एजेंडा', विपक्ष हुआ हमलावर

कुमारस्वामी ने कहा कि अग्निपथ के जरिए सेना पर नियंत्रण करने के लिए आरएसएस का छिपा हुआ एजेंडा है. उन्होंने जर्मनी में नाजी पार्टी की भी याद दिलाई और आगे कहा कि नाजी आंदोलन की शुरुआत अग्निपथ से होगी और अग्निवीरों का प्रयोग किया जाएगा.

Advertisement
X
कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने विवादास्पद बयान दिया है.
कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने विवादास्पद बयान दिया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने दिया विवादित बयान
  • कुमारस्वामी ने जर्मनी में नाजी पार्टी की भी याद दिलाई

केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इस बीच, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बड़ा बयान दिया है. कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि आरएसएस अग्निवीरों का इस्तेमाल सेना पर कब्जा करने और भारत में नाजी शासन शुरू करने के लिए करेगा. कुमारस्वामी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने निंदा की और कहा कि ये सशस्त्र बलों का सीधा अपमान है.

Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा कि अग्निपथ के जरिए सेना पर नियंत्रण करने के लिए आरएसएस का छिपा हुआ एजेंडा है. उन्होंने जर्मनी में नाजी पार्टी की भी याद दिलाई और आगे कहा कि नाजी आंदोलन की शुरुआत अग्निपथ से होगी और अग्निवीरों का प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता सेना के अंदर और बाहर भी अग्निवीर बन जाएंगे, यहां तक ​​कि उनकी सेवा समाप्त होने के बाद भी अपना काम करते रहेंगे.

पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा- 10 लाख अग्निवीरों का चयन कौन करेगा? आरएसएस के नेता उन्हें चुनेंगे या सेना उन्हें चुनेगी. जिन 10 लाख लोगों की भर्ती की जाएगी, उनमें शायद आरएसएस के कार्यकर्ता भी पहुंच जाएं. वे 2.5 लाख आरएसएस कार्यकर्ताओं को सेना में भर्ती करवा सकते हैं और उनका छिपा एजेंडा यह है कि 75% को 11 लाख रुपये के साथ बाहर भेजा जाएगा. वे पूरे देश में फैलेंगे.

Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा- अंदर और बाहर के लोग आरएसएस के होंगे, वे सेना के आरएसएस अधिग्रहण की योजना बना रहे हैं. ये RSS का छिपा हुआ एजेंडा है. कुमारस्वामी ने इस योजना को 'आरएसएस का अग्निपथ' करार दिया और जर्मनी में हिटलर के नाजी शासन को याद किया. उन्होंने कहा कि शायद वे (आरएसएस) उस (नाजी शासन) को हमारे देश में लागू करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने अग्निपथ या अग्निवीर बनाया है. बहस के लिए और भी बहुत सी चीजें हैं, मुझे इस बारे में कुछ संदेह है.

कांग्रेस ने कहा- योजना वापस ले सरकार

वहीं, कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हमारी मांग है कि 'अग्निपथ योजना' को वापस लिया जाए और पार्लियामेंट में डिस्कस किया जाए और युवाओं को विश्वास में लिया जाए और बात की जाए. उसके बाद ही कोई ऐसी योजना लेकर आएं जो युवाओं और सेना में भर्ती से संबंधित है. माकन ने कहा कि हमारी मांग है कि जिस तरह से लोकतंत्र के अंदर प्रमुख विपक्षी पार्टी के मुख्यालय पर हमला हुआ, जिस तरीके से पुलिस ने सांसदों का अपमान किया है, विशेषाधिकार समिति और स्पीकर को हमने रिक्वेस्ट की है कि वो इसे विशेषाधिकार समिति में दें और इसकी जांच करें.

क्या ये जनरल बिपिन रावत का अपमान नहीं?

Advertisement

अजय माकन का कहना था कि हम सरकार से ये पूछना चाहते हैं कि आप जो यह 'अग्निपथ योजना' लेकर आए हैं, तो क्या यह जनरल बिपिन रावत का अपमान नहीं, उनकी याद, उनकी सोच और उनकी इच्छा का अपमान नहीं है. बिपिन रावत जी ने कहा था कि 'हम सैनिकों को शुरू के वर्षों में सियाचिन, द्रास जैसे स्थानों पर भेजते हैं और उन्हें लगभग ₹18000 की मामूली पेंशन के साथ यंग एज में ही रिटायर कर देते हैं, फिर वो दूसरी नौकरी ढूंढते हैं. मैं चाहता हूं वे लोग 58 साल तक पूरी नौकरी करें.' 

बाल सैनिकों को भर्ती करना लोकाचार का हिस्सा नहीं

इधर, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अग्निपथ योजना अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में नाबालिगों को सूचीबद्ध करेगी. नरेंद्र मोदी, योजना को वापस लेना चाहिए. बाल सैनिकों को भर्ती करना हमारे सशस्त्र बलों के लोकाचार का हिस्सा नहीं है.

बीजेपी अपना कैडर बना रही है: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बेरोजगारी के मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है. बीजेपी अग्निपथ के जरिए अपना कैडर बनाने की कोशिश कर रही है. हम सेना के जवानों को सलाम करते हैं. वे डिफेंस में काम करेंगे और ट्रेनिंग के दौरान हथियारों के इस्तेमाल का हुनर ​​सीखेंगे. फिर 4 साल बाद वे हट जाएंगे. वे 17,000 रोजगार की बात करते हैं. ऐसा कब होगा? हम इतनी नौकरियां दे सकते हैं, हमें आपके सामने झुकने की जरूरत नहीं है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement