संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 10-12 सितंबर के बीच रायपुर में होने जा रही है. इस बैठक में संघ से सम्बंधित सभी क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और उसमें अपने-अपने संगठनों की रिपोर्टिंग करेंगे. सभी संगठनों में समन्वय ठीक से बना रहे, इसी वजह से ये बैठक बुलाई गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी बैठक में शामिल होने वाले हैं.
संघ की अहम बैठक
हर साल संघ की ये अहम बैठक होती है. संघ से जुड़ी दूसरी सभी शाखाएं इसमें शिरकत करती हैं और बीजेपी से भी उपस्थिति दर्ज करवाई जाती है. इस बैठक में समन्वय साधने पर तो ध्यान दिया ही जाता है, इसके अलावा देश के वर्तमान हालात, सरकार की परफॉर्मेंस, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होती है. बताया जा रहा है कि बैठक में भारतीय मजदूर संघ के हिरण्मय पांड्या भी शामिल होने वाले हैं. उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार, मिलिंद परांडे भी बैठक का हिस्सा बनने वाले हैं.
खबर है कि 36 संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले भी संघ की इस तरह की बैठकें हुई हैं. बीजेपी का इन बैठकों में हिस्सा लेना और ज्यादा मायने रखता है. इस बार भी क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में चर्चा ज्यादा हो रही है.