scorecardresearch
 

RSS कार्यकर्ताओं ने पुलिस को कार्यक्रम में जाने से रोका, हाथापाई की, FIR दर्ज

कोयंबटूर में विलंकुरिचि के एक निजी स्कूल में आरएसएस के प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था, जहां कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. इस मौके पर पुलिसकर्मियों और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई.

Advertisement
X
RSS कार्यकर्ताओं ने की पुलिस के साथ हाथापाई
RSS कार्यकर्ताओं ने की पुलिस के साथ हाथापाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाम तामिलर काची के सदस्य कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे
  • नाम तमिलर काची के 19 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

तमिलनाडु के कोयंबटूर में विलंकुरिचि के एक निजी स्कूल में आरएसएस के प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था, जहां कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. इस मौके पर पुलिसकर्मियों और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई, जिसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

Advertisement

जिस स्कूल में शुक्रवार को आरएसएस का प्रशिक्षण कार्यक्रम होना था, वहां नाम तामिलर काची के सदस्यों ने कार्यक्रम के विरोध में, प्रदर्शन करने की घोषणा की थी. जिसके बाद वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.
  
दोपहर में जैसे विरोध प्रदर्शन घोषणा की गई थी, नाम तमिलर काची के लगभग 19 कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया.

लेकिन जिस बात से तनाव बढ़ा, उसकी वजह यह थी कि आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को स्कूल के बाहर रोक दिया था. कोयंबटूर शहर उत्तर के उपायुक्त टी जयचंद्रन ने बाद में कहा कि पुलिस का इरादा स्कूल परिसर में प्रवेश करने का नहीं था, बल्कि हम चाहते थे कि आरएसएस के सदस्य स्कूल के अंदर रहें, बाहर नहीं. लेकिन आरएसएस के सदस्यों ने, न केवल अधिकारियों की बात मानने से इनकार किया, बल्कि पुलिस से हाथापाई भी की.

Advertisement

1 जनवरी को कोयंबटूर में पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसके तहत 5 लोगों की पहचान कर ली गई है और अन्य व्यक्तियों की पहचान की पुष्टि के लिए जांच जारी है.

 

Advertisement
Advertisement