तमिलनाडु के तिरुपूर में पुलिस ने RSS के कार्यकर्ता को फेक न्यूज फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सत्ताधारी DMK के नेता की शिकायत पर पुलिस ने ये कदम उठाया. RSS कार्यकर्ता पर आरोप है कि उसने एक मॉर्फ फोटो शेयर की थी.
आरोपी का नाम सरवण प्रसाद (52 साल) बताया जा रहा है. डीएमके यूथ विंग के सचिव बालासुब्रमण्यम ने सरवण के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद साइबर टीम ने जांच शुरू की.
पुलिस के मुताबिक, सरवण ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया था कि डीएमके के पांच लोग एक स्कूल के अंदर अवैध शराब बना रहे हैं. हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि ये फोटो मॉर्फ करके बनाई गई है. 2021 में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने इसके लिए 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. साइबर क्राइम यूनिट ने कोयम्बटूर से सरवण प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.